अच्छी क्वालिटी की समीक्षाएं और फ़ोटो पोस्ट करने के लिए सलाह

अच्छी समीक्षाएं लिखने के लिए सुझाव

अच्छी समीक्षा लिखने पर, उसके प्रकाशित होने की संभावना बढ़ जाएगी. साथ ही, इससे लोगों को ऐसी जगहें ढूंढने में मदद मिलेगी जिनके बारे में वे जानना चाहते हैं. यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

  • सूचना और अहम जानकारी दें: आप जिस जगह की समीक्षा कर रहे हैं उसके बारे में सटीक और सही जानकारी दें. साथ ही, यह भी बताएं कि वहां जाने वाले लोगों का अनुभव कैसा हो सकता है. जगह की खास बातों को हाइलाइट करें. साथ ही, कुछ नई और अनोखी जानकारी देने की कोशिश करें. 
  • भरोसेमंद रहें: अपने निजी अनुभव के आधार पर समीक्षा करें और बताएं कि जगह कैसी थी और जो सेवा आपको मिली उससे आप संतुष्ट थे या नहीं. जितना संभव हो उतनी सटीक जानकारी दें. साथ ही, अपनी समीक्षा में यात्रा के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को शामिल करें.
  • सम्मान के साथ अपनी राय रखें: कारोबार के मालिक अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, आपकी शिकायतों और सुझावों का इस्तेमाल करते हैं. निराश होने पर भी, यह पक्का करें कि आपने जो आलोचना की है वह सकारात्मक हो. इसके अलावा, कृपया अपशब्दों का इस्तेमाल करने से बचें.
  • अच्छी शैली में लिखें: अपनी वर्तनी और व्याकरण की जांच करें और अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों और विराम चिह्नों का ज़्यादा इस्तेमाल न करें. आम तौर पर, समीक्षा के लिए एक पैराग्राफ़ काफ़ी होता है. 
  • निजी और पेशेवर जानकारी देने से बचें: अपनी समीक्षाओं में दूसरे कारोबारों के फ़ोन नंबर या यूआरएल शामिल न करें. साथ ही, उन जगहों के लिए समीक्षाएं न लिखें जहां आप पहले काम कर चुके हों या अभी काम कर रहे हों.
  • ग़ैरज़रूरी बयानबाज़ी से बचें: कुछ जगहें, ताज़ा घटनाक्रमों या हालिया न्यूज़ कवरेज की वजह से सार्वजनिक बातचीत या बहस का मुद्दा हो सकती हैं. बेशक, हम आपकी राय का सम्मान करते हैं और उसे महत्व देते हैं, लेकिन स्थानीय समीक्षाएं सामाजिक या राजनैतिक बयानबाज़ी के लिए नहीं होतीं. इस तरह की बातचीत के लिए ब्लॉग या सोशल नेटवर्क जैसे फ़ोरम, ज़्यादा सही माध्यम हैं. जगह के बारे में अपने निजी अनुभव के आधार पर लिखें. अगर हाल में जगह से जुड़ी कोई खबर आई हो, तो उसके बारे में सामान्य कमेंट्री न दें.

अच्छी फ़ोटो लेने के लिए सलाहें

अच्छी क्वालिटी की फ़ोटो लेने से उस फ़ोटो के प्रकाशित होने की संभावना बढ़ जाएगी. साथ ही, इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो ऐसी जगहों के बारे में जानना चाहते हैं. यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

  • इसे उपयोगी बनाएं: पक्का करें कि फ़ोटो सही जगह की हो और सेल्फ़ी न हो. साथ ही, फ़ोटो से उस जगह के बारे में जानने में मदद मिलती हो जिसकी आप समीक्षा कर रहे हैं. एक जैसी दिखने वाली या डुप्लीकेट फ़ोटो सबमिट करने से बचें.
  • साफ़ फ़ोटो लें: पक्का करें कि फ़ोटो के साथ ज़रूरत से ज़्यादा जानकारी न लिखी गई हो और न ही उसमें ज़्यादा बदलाव किए गए हों. पक्का करें कि फ़ोटो धुंधली न हो. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
425342864138919814
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false