Google Maps में अपनी यात्राओं को पिन और मैनेज करना

अक्सर की जाने वाली यात्राओं में लगने वाले अनुमानित समय की जानकारी और रास्ते के बारे में फटाफट निर्देश पाने के लिए, Google Maps में Go 'जाएं' टैब का इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध है.

बार-बार की जाने वाली यात्राएं पिन करना

अगर आप अक्सर की जाने वाली किसी यात्रा को सेव करना चाहते हैं, तो आप उसे पिन कर सकते हैं. डिफ़ॉल्ट तौर पर, 'शुरू करें' टैब से पिन करने के लिए कई पतों का सुझाव मिलता है. पते के सुझाव, आपके खोज इतिहास या जगह की जानकारी के इतिहास से लिए जाते हैं. अपने खोज इतिहास से जगहों और निर्देशों के बारे में जानें

अगर आप किसी पसंदीदा यात्रा को पिन करते हैं, तो 'शुरू करें' टैब पर टैप करने से, वह आपकी स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखती है. आप 'शुरू करें' टैब में, निर्देश पाने के लिए खोजी गई या सुझावों में बताई गई किसी यात्रा को पिन कर सकते हैं.

सलाह: आप सिर्फ़ निजी वाहन, सार्वजनिक परिवहन, और दोपहिया वाहन से की गई यात्राओं को पिन कर सकते हैं.

निर्देश पाने के लिए खोजी गई किसी यात्रा को पिन करने के लिए:

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. कोई मंज़िल खोजें और निर्देश पर टैप करें.
  3. यात्रा का कोई साधन चुनें. अगर आपने बस, मेट्रो वगैरह का विकल्प चुना है, तो अपना पसंदीदा रास्ता चुनें.
  4. सबसे नीचे, पिन करें पर टैप करें.

'शुरू करें' टैब में दी गई किसी यात्रा को पिन करना:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे, आपके लिए Go पर टैप करें.
  3. सुझाई गई यात्राओं की सूची पाने के लिए, नीचे बार पर, ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  4. अपनी पसंद की यात्रा ढूंढें और दाईं ओर, पिन करें पर टैप करें. 

पिन की गई यात्रा को हटाना

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, शुरू करें Go पर टैप करें.
  3. पिन किए गए उस रास्ते पर टैप करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. सबसे नीचे, पिन किया गया पर टैप करें.

पिन की गई यात्राओं को मिटाना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो या अपने नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल पर टैप करें.
  3. सेटिंग Settings पर टैप करें.
  4. "पिन की गई यात्राओं की सेटिंग" में जाकर, पिन की गई यात्राओं को मिटाएं पर टैप करें. 
  5. मिटाएं पर टैप करें.

पिन की गई यात्रा में बदलाव करना

यात्रा के तरीके के तौर पर निजी वाहन की जगह सार्वजनिक परिवहन चुनना

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, शुरू करें Go पर टैप करें.
  3. पिन किए गए उस रास्ते पर टैप करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. सबसे नीचे, पिन किया गया पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर, बस, मेट्रो वगैरह ट्रांज़िट पर टैप करें.
  6. अपनी पसंदीदा यात्रा पर टैप करें.
  7. सबसे नीचे, पिन करें पर टैप करें.

यात्रा के तरीके के तौर पर सार्वजनिक परिवहन की जगह निजी वाहन चुनना

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, शुरू करें Go पर टैप करें.
  3. पिन किए गए उस रास्ते पर टैप करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. सबसे नीचे, पिन किया गया पर टैप करें.
  5. सबसे नीचे, यात्रा के दूसरे विकल्प पर टैप करें.
  6. सबसे ऊपर, ड्राइविंग ड्राइविंग पर टैप करें.
  7. सबसे नीचे, पिन करें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8607060466769673791
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false