सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

Google Maps में सड़क की जानकारी जोड़ना या सुधारना

अगर आप चाहते हैं कि हम Google Maps में सड़क की जानकारी जोड़ें या उसमें बदलाव करें, तो आप हमें बता सकते हैं. Google Maps में सड़क से जुड़ी गलत जानकारी में शामिल हैं:

  • सड़कों के गलत नाम
  • एकतरफ़ा और दोतरफ़ा सड़कों के बारे में गलत जानकारी
  • गलत तरीके से बनाई गई सड़क
  • बंद सड़कों के बारे में गलत जानकारी
  • मैप पर दिख रही ऐसी सड़क जो मौजूद नहीं है
  • ऐसी सड़कें जिनकी जानकारी Maps में मौजूद नहीं है
  • मार्कर वाली वे जगहें जिनकी जानकारी गलत है.
अहम जानकारी: Maps पर किसी जानकारी में बदलाव करने की सुविधा, कुछ देशों और इलाकों में ही उपलब्ध है.

किसी सड़क के बारे में दी गई गलत जानकारी ठीक करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, मैप में बदलाव करें और फिर सड़क की जानकारी जोड़ें या ठीक करें पर क्लिक करें.
  4. मैप पर वह सड़क चुनें जिसकी जानकारी आपको ठीक करनी है.
  5. बाईं ओर, सड़क के चुने गए हिस्से की पुष्टि करें.
  6. "जानकारी में बदलाव करें" में जाकर, वह जानकारी चुनें जिसे आपको ठीक करना है. इसके बाद, सही जानकारी डालें.
  7. हो गया और फिर सबमिट करें पर क्लिक करें.

Maps पर जिस सड़क की जानकारी मौजूद नहीं है उसके बारे में बताना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, मैप में बदलाव करें इसके बाद सड़क की जानकारी जोड़ें या ठीक करें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर, सड़क की जानकारी जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. मैप पर, उस जगह पर क्लिक करें जहां से सड़क शुरू होती है. इसके बाद, क्लिक किए गए पॉइंट को खींचकर उस जगह पर छोड़ें जहां सड़क खत्म होती है. 
  6. बाईं ओर, सड़क का नाम जोड़ें. साथ ही, चुनें कि सड़क किस तरह की है. इसके बाद, हो गया पर क्लिक करें.
    • जिन सड़कों की जानकारी मौजूद नहीं है उनकी जानकारी जोड़ने के लिए, चौथे से लेकर छठे कदम तक दोहराएं.
  7. सबमिट करें पर क्लिक करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11406400136876296111
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false