तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

iPhone या iPad पर फ़ोटो की अनुमतियां सेट करना

अगर आप iOS 14 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप फ़ोटो की अनुमति देने का लेवल चुन सकते हैं:

  • सभी फ़ोटो को ऐक्सेस करने की अनुमति दें: Google Maps के साथ आपकी सभी फ़ोटो शेयर होती हैं. यह विकल्प चुनने के बाद, खींची गई फ़ोटो भी इसमें शामिल होंगी.
  • फ़ोटो चुनें: Google Maps के साथ सिर्फ़ चुनी गई फ़ोटो शेयर होती हैं. चुनी गई फ़ोटो को ही आप Google Maps पर अपलोड या शेयर कर पाएंगे.
  • अनुमति न दें: Google Maps के साथ कोई फ़ोटो शेयर नहीं की जाती है.

ध्यान दें: जब आप "सभी फ़ोटो ऐक्सेस करने की अनुमति दें" को चुनते हैं, तो आपको शेयर की गई फ़ोटो और ग्रुप फ़ोटो के सुझाव मिलेंगे.

फ़ोटो की अनुमतियां सेट करना

अगर आप फ़ोटो चुनने के लिए सुझाव पाना चाहते हैं, तो: 

  1. iPhone या iPad पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. जगह चुनें या खोजें and then फ़ोटो पर टैप करें and then फ़ोटो जोड़ें पर टैप करें.
  3. वे फ़ोटो चुनें जिन्हें आप Google Maps से शेयर करना चाहते हैं.
  4. सबमिट करने से पहले, आपको “फ़ोटो चुनने के लिए सुझाव पाने की सुविधा चालू करें” की सूचना  दिख सकती है. ज़्यादा जानें पर टैप करें.
  5. सभी फ़ोटो ऐक्सेस करने की अनुमति दें पर टैप करें.

जब आप “फ़ोटो चुनें” अनुमति का लेवल चुनते हैं, तो आपको सिर्फ़ वे फ़ोटो मिल सकती हैं जिन्हें आपने Google Maps ऐप्लिकेशन में चुना है. आने वाले समय में खींची जाने वाली फ़ोटो तब तक शेयर नहीं की जाती हैं, जब तक आप अपनी अनुमतियों को “सभी फ़ोटो ऐक्सेस की अनुमति दें” में नहीं बदल देते.

अपनी फ़ोटो की अनुमतियां बदलना

आप किसी भी समय, अपनी फ़ोटो की अनुमतियों में बदलाव कर सकते हैं. 

  1. iPhone या iPad पर, settings खोलें.
  2. स्क्रोल करके, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps चुनें. 
  3. Photos पर टैप करें. 
  4. अनुमति का विकल्प चुनें.

अनुमतियां आपके Google Maps के अनुभव पर कैसे असर डालती हैं

आपकी फ़ोटो की अनुमति की सेटिंग, Google Maps ऐप्लिकेशन के दूसरे विकल्पों पर असर डालती है. इनमें ये शामिल हैं:

  • ऐप्लिकेशन के बाहर से आने वाली सूचनाएं जो आपको ऐप्लिकेशन के “अपने अनुभव शेयर करें” पेज पर ले जाती हैं. उदाहरण के लिए: “अपनी हाल की सिटी पार्क की यात्रा से जुड़ी फ़ोटो जोड़ें” जैसी सूचना.
  • “अपने अनुभव शेयर करें” पेज पर Maps में क्या योगदान दे सकते हैं, इसके बारे में ऐप्लिकेशन में मिलने वाले सुझाव.
  • आप पोस्ट या समीक्षा में कौनसी फ़ोटो जोड़ सकते हैं.

हम सिर्फ़ उन फ़ोटो के बारे में आपको सूचनाएं और सुझाव भेजते हैं जिन्हें आप Maps पर शेयर करते हैं. अगर आप “फ़ोटो चुनें” अनुमति की सेटिंग चुनते हैं, तो खींची जाने वाली किसी भी नई फ़ोटो या हमारे साथ शेयर नहीं की गई फ़ोटो के लिए आपको सूचनाएं या सुझाव नहीं मिलेंगे.

अगर आप “अनुमति न दें” सेटिंग चुनते हैं, तो ये काम नहीं होंगे:

  • आपको अपना अनुभव शेयर करने के लिए ऐप्लिकेशन के बाहर से सूचनाएं नहीं मिलेंगी.
  • जिन जगहों पर आप जा चुके हैं उनके आधार पर, अपलोड करने के लिए फ़ोटो के सुझाव आपको नहीं दिखेंगे.

हे उपयुक्त होते का?

आम्ही यास कसे सुधारित करू शकतो?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13832357629010931529
true
मदत केंद्र शोधा
true
true
true
true
true
76697
false
false