जगह की जानकारी का इतिहास, Google खाते की ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से टाइमलाइन बनती है. यह टाइमलाइन, एक ऐसा मैप होता है जिसमें आपकी सभी यात्राओं, विज़िट की गई जगहों, और इस्तेमाल किए गए रास्तों की जानकारी होती है. यह जानकारी आपको तब दिखेगी, जब:
- आपने Google खाते में साइन इन किया हो
- आपने जगह की जानकारी का इतिहास चालू किया हो, और
- डिवाइस पर जगह की जानकारी की रिपोर्टिंग चालू की गई हो
आपके Google खाते के लिए, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग डिफ़ॉल्ट तौर पर बंद होती है. इसे सिर्फ़ ऑप्ट इन करके चालू किया जा सकता है.
जगह की जानकारी का इतिहास कैसे काम करता है
- आपकी पहचान ज़ाहिर किए बिना जगह की जानकारी के डेटा के आधार पर, सबसे ज़्यादा व्यस्त समय और पर्यावरण से जुड़ी अहम जानकारी दिखाने के लिए.
- धोखाधड़ी और जानकारी के गलत इस्तेमाल का पता लगाने और उसे रोकने के लिए.
- Google की सेवाएं बेहतर बनाने और उन्हें डेवलप करने के लिए, जिनमें विज्ञापनों से जुड़े प्रॉडक्ट भी शामिल हैं.
- आस-पास के कारोबारों की मदद करने के लिए, ताकि वे यह अनुमान लगा सकें कि क्या लोग किसी विज्ञापन की वजह से उनके स्टोर पर आ रहे हैं. ऐसा तभी हो पाएगा, जब आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू हो. कारोबारों के साथ सिर्फ़ अनुमान शेयर किए जाते हैं, आपकी निजी जानकारी नहीं.
- आपके डिवाइस की जगह की जानकारी
- आपकी लेबल की गई जगहें
- आपकी जगह की जानकारी का इतिहास
- आपने Google के प्रॉडक्ट पर पहले क्या-क्या किया, खोजा, और देखा है
- आपके इंटरनेट कनेक्शन का आईपी पता, जो इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी होता है
- आपका वाई-फ़ाई
अहम जानकारी: जगह की जानकारी देने वाले इनमें से ज़्यादातर सोर्स, डिवाइस की अनुमतियों, खाते की सेटिंग या अन्य सेटिंग में जाकर कंट्रोल किए जा सकते हैं. चुने गए विकल्पों का आपकी निजता और जगह की जानकारी पर क्या असर होता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
जगह की जानकारी का इतिहास तब तक सेव रहेगा, जब तक आप उसे न मिटाएं.
जब चाहें, तब जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग की समीक्षा करें या डेटा सेव रखने की अवधि को बदलें. इसके लिए, मेरी Google गतिविधि या टाइमलाइन पर जाएं.
आपकी जगह की जानकारी के इतिहास को हम कैसे सुरक्षित रखते हैं
- आपके Google खाते में पहले से ही सुरक्षा की सुविधा होती है. यह स्पैम, मैलवेयर, वायरस, और हैकर जैसे खतरों का पता लगाती है और उन्हें रोकती है.
- आपकी गतिविधि को सुरक्षित तरीके से सेव किया जाता है. इसके लिए, गतिविधि को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका अपनाया जाता है. इस तरीके का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियां करती हैं.
- हम आपकी निजी जानकारी किसी को नहीं बेचते.