जगह की जानकारी का इतिहास, Google खाते की ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से टाइमलाइन बनती है. यह टाइमलाइन, एक ऐसा मैप होता है जिसमें आपकी सभी यात्राओं, विज़िट की गई जगहों, और इस्तेमाल किए गए रास्तों की जानकारी होती है. यह जानकारी आपको तब दिखेगी, जब:
- आपने Google खाते में साइन इन किया हो
- आपने जगह की जानकारी का इतिहास चालू किया हो, और
- डिवाइस पर जगह की जानकारी की रिपोर्टिंग चालू की गई हो
आपके Google खाते के लिए, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग डिफ़ॉल्ट तौर पर बंद होती है. इसे सिर्फ़ ऑप्ट इन करके चालू किया जा सकता है.