सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

Google आपकी जगह की जानकारी के इतिहास को कैसे निजी रखता है

जगह की जानकारी का इतिहास, Google खाते की ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से टाइमलाइन बनती है. यह टाइमलाइन, एक ऐसा मैप होता है जिसमें आपकी सभी यात्राओं, विज़िट की गई जगहों, और इस्तेमाल किए गए रास्तों की जानकारी होती है. यह जानकारी आपको तब दिखेगी, जब:

  • आपने Google खाते में साइन इन किया हो
  • आपने जगह की जानकारी का इतिहास चालू किया हो, और
  • डिवाइस पर जगह की जानकारी की रिपोर्टिंग चालू की गई हो

आपके Google खाते के लिए, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग डिफ़ॉल्ट तौर पर बंद होती है. इसे सिर्फ़ ऑप्ट इन करके चालू किया जा सकता है.

जगह की जानकारी का इतिहास कैसे काम करता है

जगह की जानकारी के इतिहास की मदद से, आपको Google की अलग-अलग सेवाओं पर आपके हिसाब से बेहतर अनुभव मिल सकता है, जैसे कि आपने जिन जगहों की यात्रा की है उनसे मिलती-जुलती जगहों के सुझाव. जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू करने पर, आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी नियमित तौर पर आपके डिवाइसों और Google के सर्वर पर सेव की जाती है. ऐसा तब भी किया जाता है, जब Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल न किए जा रहे हों.
Google की सेवाओं को ज़्यादा काम का बनाने के लिए, आपके डेटा का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जा सकता है:
  • आपकी पहचान ज़ाहिर किए बिना जगह की जानकारी के डेटा के आधार पर, सबसे ज़्यादा व्यस्त समय और पर्यावरण से जुड़ी अहम जानकारी दिखाने के लिए.
  • धोखाधड़ी और जानकारी के गलत इस्तेमाल का पता लगाने और उसे रोकने के लिए.
  • Google की सेवाएं बेहतर बनाने और उन्हें डेवलप करने के लिए, जिनमें विज्ञापनों से जुड़े प्रॉडक्ट भी शामिल हैं.
  • आस-पास के कारोबारों की मदद करने के लिए, ताकि वे यह अनुमान लगा सकें कि क्या लोग किसी विज्ञापन की वजह से उनके स्टोर पर आ रहे हैं. ऐसा तभी हो पाएगा, जब आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू हो. कारोबारों के साथ सिर्फ़ अनुमान शेयर किए जाते हैं, आपकी निजी जानकारी नहीं.
ध्यान दें: जगह की सटीक जानकारी का मतलब, ठीक उस जगह की जानकारी है जहां आप मौजूद हैं, जैसे कि कोई पता या मोहल्ला/रास्ता. 
आपकी जगह की जानकारी इनसे तय की जा सकती है:

अहम जानकारी: जगह की जानकारी देने वाले इनमें से ज़्यादातर सोर्स, डिवाइस की अनुमतियों, खाते की सेटिंग या अन्य सेटिंग में जाकर कंट्रोल किए जा सकते हैं. चुने गए विकल्पों का आपकी निजता और जगह की जानकारी पर क्या असर होता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

जगह की जानकारी का इतिहास तब तक सेव रहेगा, जब तक आप उसे न मिटाएं.

जब चाहें, तब जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग की समीक्षा करें या डेटा सेव रखने की अवधि को बदलें. इसके लिए, मेरी Google गतिविधि या टाइमलाइन पर जाएं.

आपकी जगह की जानकारी के इतिहास को हम कैसे सुरक्षित रखते हैं

आपकी गतिविधि को निजी रखने के लिए:

जगह की जानकारी के इतिहास का पूरा कंट्रोल आपके पास है

आपके Google खाते के लिए जगह की जानकारी का इतिहास, डिफ़ॉल्ट तौर पर बंद होता है. इसे सिर्फ़ ऑप्ट इन करके चालू किया जा सकता है.
जगह की जानकारी का इतिहास तब तक सेव रहेगा, जब तक आप उसे न मिटा दें. जब चाहें, खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग बंद करें या इससे जुड़ा कुछ या पूरा डेटा मिटाएं. इसके लिए, मेरी Google गतिविधि या टाइमलाइन पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5515909104608279187
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false