मोबाइल डिवाइस की मदद से, किसी जगह के बारे में फ़ोटो और वीडियो अपडेट पोस्ट किया जा सकता है. इस तरह की फ़ोटो और वीडियो पोस्ट किए जा सकते हैं:
- कारोबार के खुले होने के समय में किए गए बदलाव की फ़ोटो
- मौसम के मुताबिक खास मेन्यू की फ़ोटो
- नए प्रॉडक्ट या सेवाओं की फ़ोटो
- दुकान/कारोबार की मरम्मत की फ़ोटो
- प्रदर्शनी की फ़ोटो
अगर किसी जगह के लिए, एक से ज़्यादा फ़ोटो अपडेट होती हैं, तो सबसे हाल ही में अपडेट की गई फ़ोटो पहले दिखती हैं.
फ़ोटो अपडेट पोस्ट करें
- Android डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- कोई जगह खोजें या मैप में किसी जगह पर टैप करें.
- अगर आपको नतीजों में एक से ज़्यादा जगहों के नाम दिखते हैं, तो उस जगह के नाम पर टैप करें जिसे आपको अपडेट करना है.
- सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
- बीच में, अपडेट विज़िटर की ओर से टैप करें.
- फ़ोटो अपडेट जोड़ें पर टैप करें.
ज़रूरी जानकारी: एक ही अपडेट और जगह के लिए, कई फ़ोटो और वीडियो पोस्ट किए जा सकते हैं.
फ़ोटो अपडेट ढूंढना
आपकी और अन्य लोगों की ओर से किए गए वीडियो और फ़ोटो अपडेट आपको दिखेंगे.
अपने फ़ोटो अपडेट ढूंढना
- Android डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, योगदान दें पर टैप करें.
- अपनी प्रोफ़ाइल देखें पर टैप करें.
- "समीक्षाएं" में जाकर, अपने फ़ोटो या वीडियो अपडेट देखें.
दूसरों के फ़ोटो अपडेट ढूंढना
- Android डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- कोई जगह खोजें या मैप में किसी जगह पर टैप करें.
- अगर आपको नतीजों में एक से ज़्यादा जगहों के नाम दिखते हैं, तो उस जगह के नाम पर टैप करें जिसे आपको अपडेट करना है.
- सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
- पूरा अपडेट पाने के लिए, अपडेट पर टैप करें.
- अलग-अलग अपडेट पाने के लिए, फ़ोटो पर टैप करें.
फ़ोटो अपडेट मिटाना
अहम जानकारी: जब Google Maps से फ़ोटो और वीडियो अपडेट मिटाए जाते हैं, तो वे Google Search से अपने-आप मिट जाते हैं.
- Android डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, योगदान दें पर टैप करें.
- अपनी प्रोफ़ाइल देखें पर टैप करें.
- "दूसरे योगदान" में जाकर, फ़ोटो अपडेट देखें.
- अगर आपको फ़ोटो अपडेट नहीं मिलता है, तो उसे “समीक्षाएं” सेक्शन में देखा जा सकता है.
- "समीक्षाएं" में, सिर्फ़ अलग-अलग फ़ोटो या वीडियो मिटाए जा सकते हैं, पूरा अपडेट नहीं.
- उस फ़ोटो या वीडियो पर टैप करें जिसे मिटाना है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, हटाएं मिटाएं पर टैप करें.
अगर फ़ोटो और वीडियो को Google Maps से मिटाया जाता है, तो वे यहां से अपने-आप नहीं मिटते:
- आपके फ़ोन या टैबलेट की गैलरी से
- Google Photos से, अगर आपने अपने-आप बैकअप और सिंक करने की सुविधा चालू रखी है
- Google Drive से, अगर आपने सिंक करने की सुविधा चालू की है
ज़रूरी जानकारी: अगर आप उन सभी फ़ोटो को हटा देते हैं जो किसी फ़ोटो अपडेट का हिस्सा हैं, तो अपडेट में मौजूद सभी टेक्स्ट भी हट जाते हैं. अगर अपडेट में फ़ोटो या वीडियो हैं, तो बाकी की फ़ोटो, वीडियो, और टेक्स्ट अब भी दिखेंगे.
दूसरों के फ़ोटो अपडेट की शिकायत करना
अहम जानकारी: अगर आप फ़ोटो अपडेट में कुछ ऐसा देखते हैं जो आपत्तिजनक या गलत है, तो आप हमें बता सकते हैं.
- Android डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- कोई जगह खोजें या मैप में किसी जगह पर टैप करें.
- बीच में, अपडेट पर टैप करें.
- उस फ़ोटो या वीडियो अपडेट को चुनें जिसकी आपको शिकायत करनी है.
- ज़्यादा अपडेट की शिकायत करें पर टैप करें.
- शिकायत की वजह चुनें या डालें.
- इसके बाद, सबमिट करें पर टैप करें.