जो पता, मैप पर नहीं है या पिन की गई जगह की गलत जानकारी को ठीक करना

आप Maps में सार्वजनिक तौर पर, किसी जगह के पते की जानकारी को जोड़ सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं. डाक पता जोड़ें, पैकेज को डिलीवर करने के लिए दिए गए पते को सही करें या पिन की गई जगहों को अडजस्ट करें.

किसी पते की जानकारी को ठीक करना

ज़रूरी जानकारी: 

संगठन या सरकारें, Google Maps कॉन्टेंट पार्टनर की मदद से, Google Maps पर एक से ज़्यादा पतों को ठीक कर सकती हैं. इन संगठनों या सरकारों को ऐसा करने के लिए, हमारे पार्टनर और कॉन्टेंट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. कोई पता खोजें.
  3. बदलाव का सुझाव दें इसके बाद नाम या दूसरी जानकारी में बदलाव करें पर टैप करें.
      
  4. मैप को बिल्डिंग के बीच में ले जाएं.
  5. पूरा पता डालें. इसके बाद, पोस्ट करें पर टैप करें.

अगर आपको किसी ऐसी सड़क का पता जोड़ना है जिसकी जानकारी मैप पर मौजूद नहीं है, तो सबसे पहले सड़क की जानकारी जोड़ें.

नया पता जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान दें योगदान इसके बाद मैप में बदलाव करें इसके बाद पते को ठीक करें पर टैप करें.
  3. मैप को बिल्डिंग के बीच में ले जाएं
  4. पूरा पता डालें.
  5. सबमिट करने के लिए, पोस्ट करें पर टैप करें.

एक से ज़्यादा पते ठीक करने के लिए: आपको ऊपर दिया गया तरीका इस्तेमाल करके, हर पता अलग-अलग जोड़ना होगा.

किसी दूसरी जगह की जानकारी जोड़ना या पते में बदलाव करना

निजी लेबल जोड़ना

आप मैप की जगहों पर निजी लेबल जोड़ सकते हैं. जब आप किसी पते की जानकारी को ठीक करते हैं, तो आपका अपडेट सभी को दिखता है. लेकिन, अपने निजी लेबल सिर्फ़ आप ही देख सकते हैं. लेबल की गई जगहें, आपके मैप पर, खोज सुझावों में और "आपकी जगहें" स्क्रीन पर दिखती हैं.

जो जगह या बिल्डिंग, मैप पर नहीं है उसे मैप पर जोड़ना

आप उन जगहों की जानकारी भी जोड़ सकते हैं जो मैप पर नहीं हैं. इसमें सार्वजनिक लैंडमार्क, कॉफ़ी की दुकान या दूसरे स्थानीय कारोबार शामिल हो सकते हैं. जिन जगहों की जानकारी मैप पर नहीं है उन्हें जोड़ने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8679791259602591280
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false