Google Manufacturer Center पर अपलोड हो जाने के बाद, आपका प्रॉडक्ट डेटा कई डेस्टिनेशन पर इस्तेमाल किया जा सकता है:
- Shopping कैटलॉग: आपके प्रॉडक्ट, डिफ़ॉल्ट रूप से Shopping कैटलॉग में जोड़ दिए जाएंगे. इसके लिए, किसी और कॉन्फ़िगरेशन की ज़रूरत नहीं होती है.
- शॉपिंग विज्ञापन: Google.com से खोज नतीजों के साथ दिखने वाले विज्ञापनों या रीटेल वेबसाइटों पर अपने प्रॉडक्ट हाइलाइट करने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस सुविधा को चालू करने के लिए, अलग से एक कॉन्फ़िगरेशन की ज़रूरत होती है. ज़्यादा जानें
- 3D अनुभव: Google Search पर अपने प्रॉडक्ट, 3D और ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) में दिखाए जा सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में और मोबाइल पर उपलब्ध है. 3D और एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) में प्रॉडक्ट दिखाने के बारे में ज़्यादा जानें
फ़ीड से किसी डेस्टिनेशन को हटाना
खाता कॉन्फ़िगर करने के बाद किसी डेस्टिनेशन को फ़ीड से हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- उत्पाद टैब में जाकर, फ़ीड सेक्शन पर क्लिक करें.
- उस फ़ीड के नाम पर क्लिक करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
- फ़ीड का सेटिंग टैब चुनें.
- पेज पर सबसे नीचे बदलाव करें पर क्लिक करें. आप जिन जगहों को हटाना चाहते हैं उनके आगे दिए गए बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
- पेज पर सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें कि इन सेटिंग का इस्तेमाल करके, शॉपिंग विज्ञापनों के लिए फ़ीड के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई जा सकती.
अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए फ़ीड और सामान की स्थिति देखना
किसी फ़ीड में शामिल डेस्टिनेशन देखने के लिए:
- उत्पाद टैब में जाकर, फ़ीड सेक्शन पर क्लिक करें.
- उस फ़ीड के नाम पर क्लिक करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
- फ़ीड का सेटिंग टैब चुनें.
- आपको ऐसी जगहें दिखाई देंगी जिनके लिए उस फ़ीड को चालू किया गया है. ध्यान दें कि 'शॉपिंग' कैटलॉग को डिफ़ॉल्ट रूप से चालू किया गया है. इसलिए, इस सूची पर उसे नहीं दिखाया जा सकता.