Manufacturer Center की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Manufacturer Center एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जिस पर प्रॉडक्ट की ज़्यादा सटीक जानकारी दी जा सकती है. इस जानकारी का इस्तेमाल, शॉपिंग विज्ञापनों और लिस्टिंग के साथ-साथ, Google की दूसरी सेवाओं में भी किया जाता है. खाता सेट अप करने के बाद, डेटा की फ़ाइलें सबमिट की जा सकती हैं. साथ ही, प्रॉडक्ट डेटा को बेहतर बनाया जा सकता है और उसे क्यूरेट किया जा सकता है. ध्यान रखें कि Manufacturer Center पर अपलोड किए गए डेटा का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. यह पाबंदी इस बात पर निर्भर करती है कि डेटा का इस्तेमाल किस कार्यक्रम के लिए किया गया है.

यहां Manufacturer Center का इस्तेमाल करने के लिए, कार्यक्रम से जुड़ी कई ज़रूरी शर्तें दी गई हैं.

  • सिर्फ़ निर्माता Manufacturer Center खाते को सेट अप कर सकते हैं. निर्माताओं से हमारा मतलब ब्रैंड के निर्माता, ब्रैंड के मालिक या अपने ब्रैंड के प्रॉडक्ट बेचने वाले ऐसे खुदरा दुकानदारों से है जो खुद प्रॉडक्ट बनाते हैं. साथ ही, उन्हें बेचने का लाइसेंस भी उनके पास होता है.
  • Manufacturer Center का इस्तेमाल ऐसे खुदरा दुकानदार नहीं कर सकते जो खास तौर पर दूसरे निर्माताओं के प्रॉडक्ट बेचते हैं
  • खाता बनाने का अनुरोध करने वाले व्यक्ति को पैरंट कंपनी के कर्मचारी के तौर पर अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी

ऐसे खुदरा विक्रेता जो अपने ब्रैंड के प्रॉडक्ट नहीं बेचते और शॉपिंग विज्ञापनों में अपने सामान बिक्री के लिए शामिल करना चाहते हैं, उनके लिए Merchant Center एक मददगार प्लैटफ़ॉर्म है. ध्यान रखें कि Merchant Center का इस्तेमाल करने के लिए, नीति से जुड़ी कुछ ज़रूरी शर्तें लागू होती हैं. ये शर्तें, Manufacturer Center की शर्तों से अलग हैं.

इसके अलावा, Manufacturer Center में अपलोड किए जाने वाले डेटा में, इस तरह का कॉन्टेंट शामिल नहीं होना चाहिए:


अपने फ़ायदे के लिए, कॉन्टेंट में संवेदनशील घटनाएं दिखाना और ऐसी प्रजातियों का इस्तेमाल करना जो खतरे में हैं या जो खत्म हो चुकी हैं

  ऐसे प्रॉडक्ट जिनसे प्राकृतिक आपदा, संघर्ष, मौत या दूसरी दुखद घटनाओं से फ़ायदा पाने की कोशिश की जा रही हो या इनको लेकर संवेदनशीलता न दिखाई गई हो

  • उदाहरण: ऐसी दुखद घटना जिससे प्रॉडक्ट को फ़ायदा मिलता हो, लेकिन पीड़ितों को साफ़ तौर पर कोई फ़ायदा न हो

 ऐसी प्रजातियां जो खतरे में हैं या खत्म हो चुकी हैं, उनका कारोबार करना या उनसे हासिल की गई चीज़ों के तौर पर माने जाने वाले प्रॉडक्ट बेचना

  • उदाहरण: शार्क के फ़िन या शार्क की कार्टिलेज से बनी चीज़ें, हाथी के दांत, बाघ की खाल, गैंडे के सींग, डॉल्फ़िन का तेल, एल्कहॉर्न कोरल या इन सामग्री से बनने वाले प्रॉडक्ट बेचना 

बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें

  नाबालिगों के यौन शोषण को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट

नकली प्रॉडक्ट

  ऐसे प्रॉडक्ट जिनमें किसी दूसरे प्रॉडक्ट की ब्रैंड सुविधाओं की नकल करके, खुद को ब्रैंड मालिक के असली प्रॉडक्ट के तौर पर पेश करने की कोशिश की जाती है

 नकली प्रॉडक्ट को ब्रैंड मालिक के असली प्रॉडक्ट के तौर पर पेश करने की कोशिश करना. इसमें किसी दूसरे प्रॉडक्ट के रंग-रूप की नकल करना, मिलते-जुलते प्रॉडक्ट बनाना, नकल करना, क्लोन करना, गलत, जाली प्रॉडक्ट, डुप्लीकेट इमेज या किसी ब्रैंड के नाम से मिलते-जुलते शब्दों का इस्तेमाल करना शामिल है

  • उदाहरण: ब्रैंड नाम के लेबल या लोगो वाले नकली प्रॉडक्ट

गलत कॉन्टेंट

हम विविधता और दूसरों के लिए सम्मान को काफ़ी अहमियत देते हैं और हमारी पूरी कोशिश होती है कि उपयोगकर्ताओं को ठेस न पहुंचे. ऐसे में, हम चौंकाने वाले कॉन्टेंट या नफ़रत, कट्टरता, भेदभाव या हिंसा को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों या डेस्टिनेशन को दिखाने की अनुमति नहीं देते हैं.

  किसी व्यक्ति या समूह के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने, भेदभाव को बढ़ावा देने या उनको नीचा दिखाने वाला कॉन्टेंट. ऐसा, नस्ल या जाति, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने की स्थिति, यौन रुझान, लिंग और लैंगिक पहचान के आधार पर किया जा सकता है. इसके अलावा, समाज में पहले से मौजूद भेदभाव या पिछड़े वर्ग को हाशिये पर रखने की वजह से भी ऐसे हालात बन सकते हैं जिनके आधार पर इस तरह का कॉन्टेंट देखने को मिलता है.

  • उदाहरण: नफ़रत फैलाने वाले समूहों या ऐसे समूहों की पहचान से जुड़ी चीज़ों को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट. ऐसा कॉन्टेंट जो लोगों को, किसी समूह या व्यक्ति को अमानवीय, सामाजिक रूप से कमतर या नफ़रत के लायक मानने के लिए भड़काता हो.

 किसी व्यक्ति या लोगों के समूह का उत्पीड़न करने, डराने या धमकाने वाला कॉन्टेंट

  • उदाहरण: ऐसा कॉन्टेंट जो किसी व्यक्ति को अलग-थलग महसूस करवाने या उसके उत्पीड़न के लिए बनाया गया हो

 ऐसा कॉन्टेंट जिसमें खुद को या किसी दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाया या बढ़ावा दिया गया हो

  • उदाहरण: आत्महत्या, भूखे रहकर या दूसरी तरह से खुद को नुकसान पहुंचाने को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट; किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने वाला या किसी दूसरे व्यक्ति पर हमला करने के लिए उकसाने वाला कॉन्टेंट; दूसरों के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देने, हिंसा का पक्ष लेने या उसे सही ठहराने वाला कॉन्टेंट

 दूसरों का उत्पीड़न या अपमान करने वाला कॉन्टेंट

  • उदाहरण: जबरन वसूली या ब्लैकमेल करना

स्थानीय कानूनी ज़रूरतें

  Manufacturer Center पर अपलोड किए गए कॉन्टेंट को, स्थानीय कानूनी ज़रूरतों के मुताबिक होना चाहिए 

झूठे वादे या गुमराह करने वाले प्रमोशन

   किसी दूसरे व्यक्ति, संगठन, प्रॉडक्ट या सेवा से जुड़े होने या उनके साथ काम करने का झूठा दावा करना

 उन प्रॉडक्ट के बारे में झूठे बयान देना जिनका प्रमोशन किया गया है

 ऐसे दावे करना जो या तो झूठे हों या उपयोगकर्ताओं को किसी ऐसे नतीजे का लालच देकर बहलाते हों जो भले ही मुमकिन है पर जिसकी उम्मीद बेहद कम है

  • उदाहरण: बीमारियों को ठीक करने के लिए 'चमत्कारी इलाज'; वज़न बहुत तेज़ी से कम करने वाले प्रॉडक्ट, शरीर की क्षमता में बदलाव करके वज़न या मांसपेशियां बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट, प्रजनन क्षमता को लेकर बढ़-चढ़कर किए गए दावे, समर्थन देने वाली सरकारी या किसी दूसरी एजेंसी के नाम का गलत तरह से इस्तेमाल करना या प्रॉडक्ट को इस तरह पेश करना जो गुमराह करता हो.

अश्लील सेक्शुअल कॉन्टेंट

   उत्तेजित करने के मकसद से टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो या वीडियो के ज़रिए साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाना

  • उदाहरण: हार्डकोर पॉर्नोग्राफ़ी, यौन गतिविधियां, जैसे कि जेनिटल, एनल, और ओरल सेक्स, हस्तमैथुन, कार्टून पॉर्न या हेंटाई

 ऐसा कॉन्टेंट जो नाबालिग याैन गतिविधियाें, बिना सहमति के या दूसरी गैरकानूनी यौन गतिविधियों को बढ़ावा देती हो, चाहे वह नकली हो या असली

  • उदाहरण: बलात्कार, इंसेस्ट (व्यभिचार), जानवरों के साथ यौन संबंध बनाना, नेक्रोफ़ीलिया यानी कि मरे हुए व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना, नाबालिग या टीन थीम वाला पॉर्न कॉन्टेंट

डरावना कॉन्टेंट

  ऐसे प्रमोशन जिनमें हिंसक भाषा, डरावनी इमेज या शारीरिक चोट दिखाती ग्राफ़िक इमेज शामिल हों

  • उदाहरण: अपराध के सीन, दुर्घटना या मौत की सज़ा वाली फ़ोटो

 शरीर के तरल पदार्थ, बेकार और गंदी चीज़ें या मानव के ऊतक (टिशू) काे बेवजह दिखाने वाले या उनकी बिक्री करने वाले प्रमोशन

  • उदाहरण: खून, आंतें, जमा हुआ खून, सेक्शुअल फ़्लुइड, मानव के अंडाणु या शुक्राणु

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7072456047855102194
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false