किसी बातचीत या थ्रेड को 'पढ़ा गया' या 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करना

Google Chat में, बातचीत पर 'नहीं पढ़ी गई' का निशान लगाया जा सकता है, ताकि उन्हें बाद में देखा जा सके. किसी बातचीत को खोले बिना भी, उसे 'पढ़ी गई' के तौर पर मार्क किया जा सकता है.

किसी बातचीत को 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करने पर, आपकी बातचीत की सूची में उसके बगल में एक बिंदु दिखता है.

किसी बातचीत को 'पढी गई' या 'नहीं पढ़ी गई' के तौर पर मार्क करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  1. नेविगेशन पैनल या "होम" में, बातचीत या थ्रेड के बगल में मौजूद, ज़्यादा विकल्प  पर क्लिक करें.
  2. पढ़ी गई के तौर पर मार्क करें या नहीं पढ़ी गई के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.

सलाह: किसी बातचीत को 'पढ़ी गई' या 'नहीं पढ़ी गई' के तौर पर मार्क करने के अन्य तरीकों में ये भी शामिल हैं:

  • DM या स्पेस में सबसे ऊपर, बातचीत के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, इसके बाद पढ़ी गई के तौर पर मार्क करें या नहीं पढ़ी गई के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.
  • किसी बातचीत में अलग-अलग मैसेज देखने के लिए, मैसेज पर जाएं इसके बाद ज़्यादा कार्रवाइयां इसके बाद नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें. ऐसा करने से, बातचीत में मौजूद मैसेज के ऊपर “नहीं पढ़ा गया” मैसेज वाली लाइन जुड़ जाती है.

'नहीं पढ़ी गई' बातचीत ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  1. बाईं ओर, होम पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, मैसेज नहीं पढ़ा गया पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14048474207815728323
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false
false