Google Chat में, बातचीत पर 'नहीं पढ़ी गई' का निशान लगाया जा सकता है, ताकि उन्हें बाद में देखा जा सके. किसी बातचीत को खोले बिना भी, उसे 'पढ़ी गई' के तौर पर मार्क किया जा सकता है.
जब किसी बातचीत पर 'नहीं पढ़ी गई' का निशान लगाया जाता है, तो आपकी बातचीत की सूची में, उसके बगल में एक बिंदु दिखता है.
किसी बातचीत को 'पढी गई' या 'नहीं पढ़ी गई' के तौर पर मार्क करना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- अपनी बातचीत की सूची में, बातचीत की दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
- पढ़ी गई के तौर पर मार्क करें या नहीं पढ़ी गई के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.
सलाह: किसी बातचीत को 'पढ़ी गई' या 'नहीं पढ़ी गई' के तौर पर मार्क करने के अन्य तरीकों में ये भी शामिल हैं:
- DM या स्पेस में सबसे ऊपर, बातचीत के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, पढ़ी गई के तौर पर मार्क करें या नहीं पढ़ी गई के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.
- किसी बातचीत में अलग-अलग मैसेज देखने के लिए, मैसेज पर जाएं ज़्यादा कार्रवाइयां नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें. ऐसा करने से, बातचीत में मौजूद मैसेज के ऊपर “नहीं पढ़ा गया” मैसेज वाली लाइन जुड़ जाती है.
नहीं पढ़ी गई बातचीत को ढूंढना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, होम पेज पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, मैसेज नहीं पढ़ा गया पर क्लिक करें.