किसी ईमेल को खोलने से पहले आप कई तरह से उसकी झलक देख सकते हैं. या, आप झलक दिखाने वाले फलक को बंद कर सकते हैं.
झलक दिखाने वाले फलक को चालू करें
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर, इनबॉक्स टैब को चुनें इसके बाद, स्क्रोल करके पढ़ने के पैनल पर जाएं.
- "पढ़ने का पैनल चालू करें" वाले बॉक्स को चुनें.
- अपने हिसाब से, पढ़ने के पैनल की जगह रखने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- बांटें नहीं
- इनबॉक्स की दाईं ओर
- इनबॉक्स के नीचे
- सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
झलक दिखाने वाला फलक बंद करें
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर, इनबॉक्स टैब को चुनें इसके बाद, स्क्रोल करके पढ़ने के पैनल पर जाएं.
- "पढ़ने का पैनल चालू करें" वाले बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
- सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.