Gmail में अपने कैलेंडर की स्थिति दिखाना

अगर आप ऑफ़िस या स्कूल के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं और अपने कैलेंडर में 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' इवेंट बनाते हैं, तो जब भी कोई व्यक्ति आपको ईमेल करेगा, उसे इसकी जानकारी मिल जाएगी.

जब आप 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' इवेंट बनाते हैं, तब Gmail आपके कैलेंडर से आपकी स्थिति की जानकारी लेता है.

'अभी मैं छुट्टी पर हूं' इवेंट, पूरे दिन का होना चाहिए या आपके रोज़ाना के काम के घंटे से ज़्यादा समय का होना चाहिए. काम के घंटे और उपलब्धता सेट करने का तरीकाजानें. 

अहम जानकारी: ईमेल भेजने वाले के पास आपका कैलेंडर देखने की अनुमति होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर, उसे आपकी 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाएगी. दूसरे लोगों को अपना कैलेंडर ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए, अपना कैलेंडर शेयर करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9243241159980902796
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false