आप ईमेल को सीधे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड हो जाने के बाद, आप किसी ईमेल को दूसरे ईमेल में अटैच कर सकते हैं.
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- ईमेल खोलें.
- ज़्यादा
पर क्लिक करें.
- मैसेज डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
ज़रूरी: जो EML फ़ाइल डाउनलोड होगी, उसे खोलने के लिए डेस्कटॉप मेल क्लाइंट की ज़रूरत पड़ेगी.
डाउनलोड किए गए ईमेल को अटैच करना और भेजना
- लिखें पर क्लिक करें.
- सबसे नीचे, फ़ाइल अटैच करें
पर क्लिक करें.
- फ़ाइल चुनें और खोलें पर क्लिक करें.
- भेजें पर क्लिक करें.
ईमेल को अटैचमेंट के तौर पर भेजने का तरीका
ईमेल को अटैचमेंट के तौर पर फ़ॉरवर्ड भी किया जा सकता है या अटैच किए गए ईमेल का जवाब दिया जा सकता है. जब आप ईमेल को अटैचमेंट के रूप में भेजते हैं:
- आपको ईमेल डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है.
- यह .eml फ़ाइल बन जाती है.
- आप जितने चाहें उतने ईमेल अटैच कर सकते हैं.
- फ़ाइल का साइज़ 25 एमबी से ज़्यादा होने पर वह Google Drive की मदद से अटैच हो जाती है.
किसी ईमेल को अटैचमेंट के रूप में फ़ॉरवर्ड करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- आपको जिन ईमेल को फ़ॉरवर्ड करना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें.
- सबसे ऊपर, ज़्यादा
अटैचमेंट के तौर पर फ़ॉरवर्ड करें पर क्लिक करें.
- "पाने वाला" फ़ील्ड में, ईमेल पाने वालों के ईमेल पते डालें.
- ज़रूरी नहीं: “कॉपी” और “गुप्त कॉपी” फ़ील्ड में भी ईमेल पाने वालों के ईमेल पते जोड़े जा सकते हैं.
- “विषय” फ़ील्ड में, कोई विषय जोड़ें.
- “विषय” फ़ील्ड में, अपना मैसेज लिखें.
- सबसे नीचे, भेजें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: किसी ईमेल को अटैचमेंट के तौर पर फ़ॉरवर्ड करने के लिए, यह तरीका भी अपना सकते हैं:
- किसी ईमेल पर राइट क्लिक करें.
- फ़ाइल को खींचकर, अपने मैसेज के मुख्य हिस्से में छोड़ें.
अटैच किए गए ईमेल के साथ जवाब देना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- ईमेल खोलें.
- जवाब दें
पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, पॉप-अप विंडो में खोलें
पर क्लिक करें.
- अपने इनबॉक्स से उस ईमेल को चुनें जिसे आप अटैच करना चाहते हैं.
- ईमेल को खींचकर, अपने मैसेज के मुख्य हिस्से में छोड़ें.
- सबसे नीचे, भेजें पर क्लिक करें.