सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

ईमेल भेजने का समय तय करना

अगर ईमेल को बाद में भेजना है, तो उसके लिए समय सेट किया जा सकता है. शेड्यूल किए गए ईमेल शेड्यूल किए गए समय के कुछ मिनट बाद भेजे जा सकते हैं.

अहम जानकारी: अगर ईमेल भेजने के लिए कोई समयक्षेत्र चुना गया है, तो उसके मुताबिक ही ईमेल भेजे जाएंगे.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, लिखें पर टैप करें.
  3. अपना ईमेल लिखें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और पर टैप करें.
  5. ईमेल भेजने का समय तय करें पर टैप करें इसके बाद कोई विकल्प चुनें.

ध्यान दें: ज़्यादा से ज़्यादा 100 मैसेज शेड्यूल किए जा सकते हैं. 

शेड्यूल किए हुए ईमेल देखना या उनमें बदलाव करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू  इसके बाद शेड्यूल किए गए पर टैप करें.
  3. वह ईमेल चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है इसके बाद भेजना रद्द करें चुनें.
  4. ईमेल पर फिर से टैप करें.
  5. अपने हिसाब से बदलाव करें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और पर टैप करें.
  7. ईमेल भेजने का समय तय करें पर टैप करें इसके बाद कोई विकल्प चुनें.

शेड्यूल किए गए ईमेल रद्द करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. मेन्यू इसके बाद शेड्यूल किए गए पर टैप करें.
  3. वह ईमेल खोलें, जिसे आप रद्द करना चाहते हैं.
  4. भेजना रद्द करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: शेड्यूल किए गए ईमेल को रद्द करने पर, वह ड्राफ़्ट के तौर पर सेव हो जाता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3931299179232675099
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false