अगर ईमेल को बाद में भेजना है, तो उसके लिए समय सेट किया जा सकता है. शेड्यूल किए गए ईमेल शेड्यूल किए गए समय के कुछ मिनट बाद भेजे जा सकते हैं.
अहम जानकारी: अगर ईमेल भेजने के लिए कोई समयक्षेत्र चुना गया है, तो उसके मुताबिक ही ईमेल भेजे जाएंगे.
क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है? बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.
- अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे दाईं ओर, लिखें पर टैप करें.
- अपना ईमेल लिखें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर टैप करें.
- ईमेल भेजने का समय तय करें पर टैप करें कोई विकल्प चुनें.
ध्यान दें: ज़्यादा से ज़्यादा 100 मैसेज शेड्यूल किए जा सकते हैं.
शेड्यूल किए हुए ईमेल देखना या उनमें बदलाव करना
- अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
- मेन्यू शेड्यूल किए गए पर टैप करें.
- वह ईमेल चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है भेजना रद्द करें चुनें.
- ईमेल पर फिर से टैप करें.
- अपने हिसाब से बदलाव करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर टैप करें.
- ईमेल भेजने का समय तय करें पर टैप करें कोई विकल्प चुनें.
शेड्यूल किए गए ईमेल रद्द करना
- अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन पर जाएं.
- मेन्यू शेड्यूल किए गए पर टैप करें.
- वह ईमेल खोलें, जिसे आप रद्द करना चाहते हैं.
- भेजना रद्द करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: शेड्यूल किए गए ईमेल को रद्द करने पर, वह ड्राफ़्ट के तौर पर सेव हो जाता है.