Gmail में, इनके बारे में सुझाव, शिकायत या राय भेजी जा सकती है:
- सुविधा का अनुरोध करने और सुझाव देने के लिए.
- किसी ऐसी चीज़ की रिपोर्ट करने के लिए जो काम नहीं करती, जैसे कि गड़बड़ियां या प्रॉडक्ट से जुड़ी गड़बड़ियां.
आपकी टिप्पणियां, आपके अनुभव को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकती हैं.
Gmail में सुझाव देना
अहम जानकारी:
- जानकारी और स्क्रीनशॉट शेयर करें, ताकि हम आपका सुझाव समझ सकें. सुझाव, शिकायत या राय में जितनी ज़्यादा जानकारी शामिल होती है, हमारे लिए प्रॉडक्ट को बेहतर बनाना उतना आसान होता है.
- प्रॉम्प्ट मिलने पर डिवाइस के लॉग शामिल करने के लिए, एक बार ऐक्सेस करने की अनुमति दें पर टैप करें. जब किसी तकनीकी समस्या की रिपोर्ट की जाती है, तब इन लॉग से हमको मदद मिलती है. Android पर डिवाइस के लॉग मैनेज करने का तरीका जानें.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
सुझाव दें
शुरू करें पर टैप करें.
- समस्या की शिकायत करें या सुझाव दें पर टैप करें.
- अपनी समस्या या सुझाव के बारे में बताएं.
- पिछली बार इस्तेमाल की गई स्क्रीन का स्क्रीनशॉट अपने-आप ले लिया जाता है.
- ज़रूरी नहीं: चुनें कि आपको स्क्रीनशॉट शामिल करना है या नहीं.
- स्क्रीनशॉट के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने या छिपाने के लिए, जानकारी को हाइलाइट करें या छिपाएं पर टैप करें.
- अगर आपको स्क्रीनशॉट शामिल नहीं करना है, तो अटैच किया गया स्क्रीनशॉट हटाएं
पर टैप करें.
- ज़्यादा जानकारी या अपडेट के लिए, हम आपको ईमेल भेजें, इस बात की पुष्टि करें.
- जारी रखें पर टैप करें.
Gmail सहायता समुदाय पर जाना
हमारा Gmail सहायता समुदाय, सवाल पूछने और Gmail का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों के साथ इसकी चर्चा करने का बेहतरीन प्लैटफ़ॉर्म है.
दूसरे लोग Gmail के बारे में क्या पोस्ट करते हैं, यह जानने के लिए फ़ोरम को खोजा और ब्राउज़ किया जा सकता है.