Gmail में साइन इन करना

Gmail खोलने के लिए, कंप्यूटर से साइन इन किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने फ़ोन या टैबलेट पर Gmail ऐप्लिकेशन में, अपना खाता जोड़ा जा सकता है. साइन इन करने के बाद, ईमेल देखने के लिए अपना इनबॉक्स खोलें.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

साइन इन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. अपने Google खाते का ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालें.
    • अगर ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड पहले से ही डले हुए हैं और आपको किसी दूसरे खाते में साइन इन करना है, तो दूसरा खाता इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
    • अगर साइन इन पेज के बजाय, कोई ऐसा पेज खुले जो Gmail के बारे में बताता हो, तो पेज पर सबसे ऊपर दाईं ओर, साइन इन करें पर क्लिक करें.

Gmail में साइन इन करना

अहम जानकारी: जब आप किसी सार्वजनिक कंप्यूटर पर साइन इन करें, तो उसे छोड़कर जाने से पहले साइन आउट करना न भूलें. जो डिवाइस आपका नहीं है उस पर साइन इन करने का तरीका जानें.

Gmail में साइन इन करने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको अपने Gmail खाते का उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड याद नहीं है या अपना खाता ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है, तो समस्या हल करने के लिए हमारी गाइड का पालन करें.

अगर आपको अब भी साइन इन करने में समस्या हो रही है, तो अपना Gmail खाता वापस पाएं.

अपना खाता वापस पाना

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू