Gmail में साइन इन करना

Gmail खोलने के लिए, कंप्यूटर से साइन इन किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने फ़ोन या टैबलेट पर Gmail ऐप्लिकेशन में, अपना खाता जोड़ा जा सकता है. साइन इन करने के बाद, ईमेल देखने के लिए अपना इनबॉक्स खोलें.

अपना खाता जोड़ना

अपने iPhone या iPad पर Gmail ऐप्लिकेशन में, Gmail खातों के साथ-साथ Gmail से बाहर के खाते भी जोड़े जा सकते हैं.

अहम जानकारी: Gmail ऐप्लिकेशन में, Exchange और पीओपी जैसे गैर-आईएमएपी खाते नहीं जोड़े जा सकते.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो इसके बाद दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें.
  3. उस खाते को चुनें जिसे जोड़ना है.
  4. अपना खाता जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर बताया गया तरीका अपनाएं.

अहम जानकारी:

  • अपने खाते में स्पैम से सुरक्षा और ईमेल की कैटगरी जैसी Gmail की सुविधाएं जोड़ने के लिए, खाते को Gmailify (Gmail से जोड़ना) से लिंक करें. Gmailify (Gmail से जोड़ना) के बारे में जानें.
  • अगर ऑफ़िस या स्कूल के ईमेल देखने के लिए, Windows पर Outlook का इस्तेमाल किया जाता है, तो Outlook, Hotmail, और Live चुनें.
  • अगर आपको ईमेल की सेवा देने वाली कंपनी का नाम नहीं दिख रहा है, तो अन्य (आईएमएपी) पर टैप करें.

Gmail में साइन इन करने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको अपने Gmail खाते का उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड याद नहीं है या अपना खाता ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है, तो समस्या हल करने के लिए हमारी गाइड का पालन करें.

अगर आपको अब भी साइन इन करने में समस्या हो रही है, तो अपना Gmail खाता वापस पाएं.

अपना खाता वापस पाना

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12407463185693784020
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false