Gmail में साइन इन करना

Gmail खोलने के लिए, कंप्यूटर से साइन इन किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने फ़ोन या टैबलेट पर Gmail ऐप्लिकेशन में, अपना खाता जोड़ा जा सकता है. साइन इन करने के बाद, ईमेल देखने के लिए अपना इनबॉक्स खोलें.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

अपना खाता जोड़ना

Android फ़ोन या टैबलेट पर Gmail ऐप्लिकेशन में, Gmail खातों के साथ-साथ Gmail से बाहर के खाते भी जोड़े जा सकते हैं.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. कोई दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें.
  4. जिस तरह का खाता जोड़ना है उसे चुनें.
    • Gmail में, Google पर टैप करें.
    • iCloud Mail, @me.com या @mac.com खातों का इस्तेमाल करने के लिए, iCloud पर टैप करें.
    • अगर आप दफ़्तर या स्कूल के ईमेल देखने के लिए 'Windows के लिए Outlook' का इस्तेमाल करते हैं, तो Outlook, Hotmail और Live चुनें.
    • अगर आपको ईमेल की सेवा देने वाली कंपनी नहीं मिलती है, तो अन्य चुनें.
  5. अपना खाता जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

सलाह: गैर-Gmail खातों के लिए, स्पैम से सुरक्षा और ईमेल की कैटगरी जैसी सुविधाएं पाने के लिए, Gmailify आज़माएं पर टैप करें. आपको अपने अन्य ईमेल खातों के लिए भी Gmail की सुविधाएं मिल सकती हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14807188423213708660
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false