सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

Gmail हस्ताक्षर बनाना

ईमेल हस्ताक्षर, एक टेक्स्ट होता है. इसमें आपकी संपर्क जानकारी या आपका पसंदीदा कोट (उद्धरण) वगैरह होता है. इसे आपके Gmail मैसेज के आखिर में, फ़ुटर के तौर पर अपने-आप जोड़ दिया जाता है.

हस्ताक्षर जोड़ना या बदलना

आपके हस्ताक्षर में ज़्यादा से ज़्यादा 10,000 वर्ण हो सकते हैं.

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. "हस्ताक्षर" सेक्शन में, बॉक्स में अपना हस्ताक्षर जोड़ें. अगर आप चाहें, तो कोई इमेज जोड़कर या टेक्स्ट स्टाइल बदलकर अपना मैसेज फ़ॉर्मैट कर सकते हैं.
    • अहम जानकारी: वर्ण सीमा में इमेज भी शामिल होती है. अगर आपको गड़बड़ी का मैसेज आता है, तो इमेज का साइज़ बदलने की कोशिश करें.
  4. पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

एक से ज़्यादा हस्ताक्षर प्रबंधित करना

आप अपने अलग-अलग ईमेल के लिए अलग-अलग हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप उन नए ईमेल के लिए डिफ़ॉल्ट हस्ताक्षर सेट कर सकते हैं जिन्हें आप लिखते हैं या जिनका जवाब देते हैं. भेजे जाने वाले हर ईमेल के लिए, अलग हस्ताक्षर चुना जा सकता है.

सलाह: अगर आप ईमेल लिखते समय अपना हस्ताक्षर बदलना चाहते हैं, तो विंडो के सबसे नीचे, हस्ताक्षर डालें पेन पर क्लिक करें.
हस्ताक्षरों में बदलाव करना
  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. "सामान्य" में, "हस्ताक्षर" तक स्क्रोल करें और उस हस्ताक्षर पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. बदलाव करने के लिए टेक्स्ट बॉक्स का इस्तेमाल करें.
    • हस्ताक्षर का नाम बदलने के लिए, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: आप नए ईमेल और उन ईमेल के लिए भी डिफ़ॉल्ट हस्ताक्षर चुन सकते हैं जिनका आप जवाब देते हैं.

हस्ताक्षर हटाना
  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. "सामान्य" में, "हस्ताक्षर" तक स्क्रोल करें.
  4. उस हस्ताक्षर पर क्लिक करें जिसे आपको मिटाना है.
  5. मिटाएं  इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

"इस ईमेल पते से मेल भेजें" सुविधा का इस्तेमाल करते समय हस्ताक्षर जोड़ना

अगर आप अपने खाते में अलग-अलग पतों से मेल भेजने के लिए "इस ईमेल पते से मेल भेजें" सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो आप हर पते के लिए अलग-अलग हस्ताक्षर जोड़ सकते हैं.

कोई पता चुनने के लिए, 'सेटिंग' पेज पर हस्ताक्षर टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर ड्रॉप–डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अगर आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू न दिखाई दे, तो:

  1. खाते और इंपोर्ट सेटिंग पेज खोलें.
  2. देखें कि आप जिन पतों का इस्तेमाल करना चाहते हैं वे "इस ईमेल पते से ईमेल भेजें" सेक्शन की सूची में मौजूद हैं या नहीं.

समस्याएं हल करना

अगर आपको Gmail हस्ताक्षर में, इमेज से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं, तो Gmail हस्ताक्षर से जुड़ी समस्याओं को हल करने का तरीका जानें. 

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू