Gmail हस्ताक्षर बनाना

ईमेल हस्ताक्षर, एक टेक्स्ट होता है. इसमें आपकी संपर्क जानकारी या आपका पसंदीदा कोट (उद्धरण) वगैरह होता है. इसे आपके Gmail मैसेज के आखिर में, फ़ुटर के तौर पर अपने-आप जोड़ दिया जाता है.

हस्ताक्षर जोड़ना या बदलना

आपके पास Gmail ऐप्लिकेशन से भेजे जाने वाले ईमेल के लिए हस्ताक्षर सेट अप करने का विकल्प है. अगर Gmail ऐप्लिकेशन में आपके एक से ज़्यादा खाते हैं, तो आपको हर खाते के लिए यह सेटिंग बदलनी होगी.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "लिखें और जवाब दें" में जाकर, हस्ताक्षर से जुड़ी सेटिंग पर टैप करें.
  4. "मोबाइल हस्ताक्षर" चालू करें.
  5. मोबाइल डिवाइस से भेजे जाने वाले ईमेल के लिए हस्ताक्षर जोड़ें या उसमें बदलाव करें.
  6. सेव करने के लिए, वापस जाएं Back पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर आपने Gmail ऐप्लिकेशन में हस्ताक्षर नहीं बनाया है, तो नए मैसेज में उस हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे आपने कंप्यूटर पर सेट अप किया है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8209438342074397573
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false