ईमेल हस्ताक्षर, एक टेक्स्ट होता है. इसमें आपकी संपर्क जानकारी या आपका पसंदीदा कोट (उद्धरण) वगैरह होता है. इसे आपके Gmail मैसेज के आखिर में, फ़ुटर के तौर पर अपने-आप जोड़ दिया जाता है.
हस्ताक्षर जोड़ना या बदलना
Gmail ऐप्लिकेशन से भेजे जाने वाले ईमेल के लिए, हस्ताक्षर सेट अप करें.
- Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
- नीचे तक स्क्रोल करें, फिर सेटिंग टैप करें.
- वह Google खाता चुनें जिसमें आप कोई हस्ताक्षर जोड़ना चाहते हैं.
- मोबाइल डिवाइस से भेजे जाने वाले ईमेल के लिए हस्ताक्षर पर टैप करें.
- अपने हस्ताक्षर के लिए टेक्स्ट लिखें.
- ठीक है पर टैप करें.