Gmail हस्ताक्षर बनाना

ईमेल हस्ताक्षर, एक टेक्स्ट होता है. इसमें आपकी संपर्क जानकारी या आपका पसंदीदा कोट (उद्धरण) वगैरह होता है. इसे आपके Gmail मैसेज के आखिर में, फ़ुटर के तौर पर अपने-आप जोड़ दिया जाता है.

हस्ताक्षर जोड़ना या बदलना

Gmail ऐप्लिकेशन से भेजे जाने वाले ईमेल के लिए, हस्ताक्षर सेट अप करें.

  1. Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. नीचे तक स्क्रोल करें, फिर सेटिंग टैप करें.
  4. वह Google खाता चुनें जिसमें आप कोई हस्ताक्षर जोड़ना चाहते हैं.
  5. मोबाइल डिवाइस से भेजे जाने वाले ईमेल के लिए हस्ताक्षर पर टैप करें.
  6. अपने हस्ताक्षर के लिए टेक्स्ट लिखें.
  7. ठीक है पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15291298456087931262
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false