सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

Gmail के मैसेज प्रिंट करना

आप किसी बातचीत के भीतर मौजूद अलग-अलग मैसेज या सभी मैसेज प्रिंट कर सकते हैं.

कोई ईमेल प्रिंट करना

अगर एक ही बातचीत में कई ईमेल हैं, तो आप उनमें से बस एक ईमेल प्रिंट कर सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसे प्रिंट करना है.
  3. ईमेल में सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 उसके बाद प्रिंट करें पर टैप करें.

किसी ईमेल को जवाबों के साथ प्रिंट करना

अगर एक ही बातचीत में कई ईमेल हैं, तो आप वे सभी ईमेल एक साथ प्रिंट कर सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह बातचीत खोलें, जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 उसके बाद सभी प्रिंट करें पर टैप करें.

ईमेल या अटैचमेंट को प्रिंट नहीं कर पाना

शायद भेजने वाले ने ईमेल भेजते समय गोपनीय मोड चालू कर दिया था, जिसकी वजह से आप मैसेज के टेक्स्ट और अटैचमेंट प्रिंट नहीं कर पा रहे हैं.

गोपनीय मोड में भेजे गए मैसेज के बारे में ज़्यादा जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7549239873164078151
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false