Gmail से साइन आउट करना

Gmail का इस्तेमाल किस डिवाइस पर किया जा रहा है, उसके हिसाब से यह तय होता है कि Gmail से साइन आउट किया जा सकता है, अपना Google खाता हटाया जा सकता है या एक खाते से दूसरे खाते पर जा सकता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

साइन आउट करने के विकल्प

Gmail ऐप्लिकेशन से साइन आउट करने के लिए, आपको अपने फ़ोन या टैबलेट से अपना खाता हटाना होगा.

हालांकि, आप खाता हटाने की जगह दूसरे तरीके भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने डिवाइस से अपना Google खाता हटाना

जब आप कोई खाता हटाते हैं, तो उस खाते को डिवाइस पर मौजूद सभी ऐप्लिकेशन से हटा दिया जाता है. आपका खाता हटा दिए जाने पर आप Maps या YouTube जैसे किसी भी Google प्रॉडक्ट में साइन इन नहीं रहेंगे.

यह विकल्प तब सही होता है, जब आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपना डिवाइस देने से पहले निजी जानकारी हटाना चाहते हों.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. इस डिवाइस पर खाते मैनेज करें पर टैप करें.
  4. इस डिवाइस से हटाएं पर टैप करें.
सलाह: फ़ोन या टैबलेट से खाता हटाने से आपका खाता नहीं मिटता. आप कंप्यूटर या दूसरे डिवाइसों पर उस खाते को ऐक्सेस कर सकते हैं.
दूसरे खाते से साइन इन करना

अगर आपने Gmail ऐप्लिकेशन में एक से ज़्यादा खाते जोड़े हैं, तो आप एक खाते से दूसरे खाते पर जा सकते हैं. Gmail ऐप्लिकेशन पर हर खाते के मैसेज अलग-अलग रहते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. उस खाते पर टैप करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16018540361449116355
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false