Gmail से साइन आउट करना

Gmail का इस्तेमाल किस डिवाइस पर किया जा रहा है, उसके हिसाब से यह तय होता है कि Gmail से साइन आउट किया जा सकता है, अपना Google खाता हटाया जा सकता है या एक खाते से दूसरे खाते पर जा सकता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

साइन आउट करने के विकल्प

Gmail ऐप्लिकेशन से साइन आउट करने के लिए, आपको अपने फ़ोन या टैबलेट से अपना खाता हटाना होगा.

हालांकि, आप खाता हटाने की जगह दूसरे तरीके भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने डिवाइस से अपना Google खाता हटाना

जब आप कोई खाता हटाते हैं, तो उस खाते को डिवाइस पर मौजूद सभी ऐप्लिकेशन से हटा दिया जाता है. आपका खाता हटा दिए जाने पर आप Maps या YouTube जैसे किसी भी Google प्रॉडक्ट में साइन इन नहीं रहेंगे.

यह विकल्प तब सही होता है, जब आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपना डिवाइस देने से पहले निजी जानकारी हटाना चाहते हों.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. इस डिवाइस पर खाते मैनेज करें पर टैप करें.
  4. अपना खाता चुनें.
  5. सबसे नीचे, खाता हटाएं पर टैप करें.
सलाहः फ़ोन या टैबलेट से खाता हटाने से आपका खाता नहीं मिटता. आप कंप्यूटर या दूसरे डिवाइसों पर उस खाते को ऐक्सेस कर सकते हैं.
किसी दूसरे खाते के ईमेल देखना

Gmail ऐप्लिकेशन का नया वर्शन इस्तेमाल करने पर ही, आप Gmail के अलावा अन्य ईमेल खाते के ईमेल देख सकते हैं. अगर ये तरीके काम न करें, तो Gmail ऐप्लिकेशन अपडेट करें और फिर से कोशिश करें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. कोई दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें.
  4. वह खाता प्रकार चुनें, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
    • अगर आप कामकाज की जगह या स्कूल के ईमेल देखने के लिए Outlook for Windows का इस्तेमाल करते हैं, तो Outlook, Hotmail, और Live चुनें.
    • अगर आपको अपनी ईमेल सेवा नहीं दिखाई दे रही है, तो दूसरी सेवा चुनें.
  5. अपना खाता जोड़ने के लिए स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
  6. उस खाते पर टैप करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
सलाह: अगर आप अपना डिवाइस दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं, तो अपने डिवाइस पर उन्हें अलग-अलग उपयोगकर्ता के रूप में जोड़ने या मेहमान के रूप में जोड़ने की कोशिश करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
109101594812156158
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false