किसी का ईमेल ब्लॉक करें

अगर आपके पास ऐसे ईमेल आ रहे हैं, जिन्हें आप अपने Gmail इनबॉक्स में नहीं देखना चाहते, तो आप भेजने वाले को ब्लॉक कर सकते हैं या उसकी सदस्यता छोड़ सकते हैं या फिर Gmail को मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं. 

अहम जानकारी: अगर कोई व्यक्ति Gmail का इस्तेमाल आपको परेशान करने, धमकाने या डराने के लिए करता है, तो वह Gmail की कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन कर रहा है. अगर आपको खतरा महसूस हो रहा है, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क करें. उनसे पूछें कि क्या आपके मामले में कोई सायबर उत्पीड़न कानून लागू होता है.
सलाह: किसी व्यक्ति को आपको मैसेज भेजने से रोकने के लिए या किसी मैसेज की फ़िशिंग के रूप में शिकायत करने के लिए, अपने कंप्यूटर पर ईमेल खोलें.

कोई ईमेल पता ब्लॉक करना

किसी ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को ब्लॉक करने पर, उनके भेजे हुए मैसेज आपके स्पैम फ़ोल्डर में जाएंगे.
  1. कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. मैसेज खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और पर क्लिक करें.
  4. [भेजने वाले का नाम] को ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपने किसी व्यक्ति को गलती से ब्लॉक कर दिया है, तो यही तरीका अपनाकर उन्हें अनब्लॉक किया जा सकता है.

एक साथ कई लोगों को भेजे जाने वाले ईमेल की सदस्यता छोड़ना

अगर आपने किसी ऐसी साइट पर साइन अप किया है जो बहुत सारे ईमेल भेजती है, जैसे कि प्रमोशन या न्यूज़लेटर, तो ऐसे ईमेल पाना बंद करने के लिए 'सदस्यता छोड़ें' लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है. सदस्यता छोड़ने के बाद, ईमेल पाने वाले लोगों की सूची से आपका नाम हटने में कुछ दिन लग सकते हैं.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail खोलें.
  2. उस व्यक्ति से आया कोई ईमेल खोलें जिनकी सदस्यता आपको छोड़नी है.
  3. भेजने वाले के नाम के बगल में, सदस्यता छोड़ें पर टैप करें.
  4. पॉप-अप में, सदस्यता छोड़ें पर टैप करें.
    • ईमेल भेजने वाले कुछ लोगों की सदस्यता छोड़ने के लिए, आपको वेबसाइट पर जाएं पर टैप करना पड़ सकता है.
  5. ज़रूरी नहीं: सदस्यता छोड़ने के बाद, बैनर में जाकर, स्पैम में ले जाएं पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: सदस्यता छोड़ने पर, आपको ईमेल भेजने वाले के नाम के बजाय, ईमेल पाने वाले लोगों की सूची या सूची आईडी का एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर दिख सकता है.

सदस्यता छोड़ने से जुड़े सुझावों को रोकने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "इनबॉक्स" में जाकर, इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद इनबॉक्स के लिए सलाह पर टैप करें.
  4. "सदस्यता छोड़ने की सलाह" को बंद करें.

स्पैम या संदिग्ध ईमेल हटाना

मेरे इनबॉक्स से स्पैम हटाएं
Gmail, स्पैम को आपके इनबॉक्स से दूर रखने की कोशिश करता है, लेकिन कभी-कभी मैसेज आ ही जाते हैं. अगर आपको अपने इनबॉक्स में कोई स्पैम मैसेज दिखता है, तो:
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail खोलें.
  2. मैसेज भेजने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें या मैसेज खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा 더보기 इसके बाद स्पैम की शिकायत करें पर टैप करें.
सलाह: जब आप स्पैम की रिपोर्ट करें पर टैप करते हैं या किसी ईमेल को मैन्युअल रूप से अपने स्पैम फ़ोल्डर में ले जाते हैं, तो Google को ईमेल की एक कॉपी मिलेगी. इसका विश्लेषण करके वह हमारे उपयोगकर्ताओं को स्पैम और बुरे बर्ताव से सुरक्षित रखने में सहायता कर सकता है.
एक संदिग्ध ईमेल ने निजी जानकारी मांगी
अगर आपको निजी जानकारी मांगने वाला कोई संदिग्ध ईमेल दिखता है, तो आपके पास फ़िशिंग के तौर पर इसकी शिकायत करने का विकल्प है.
  1. कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. उस व्यक्ति से आया कोई ईमेल खोलें जिनकी सदस्यता आपको छोड़नी है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और पर क्लिक करें.
  4. फ़िशिंग की शिकायत करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17878157886660104123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false