Gmail में किसी ईमेल पते को ब्लॉक या अनब्लॉक करना

अगर आपको अनचाहे ईमेल मिलते हैं, तो Gmail में, उस ईमेल पते को ब्लॉक किया जा सकता है. ऐसा करने पर, उस ईमेल पते से मिलने वाले सभी ईमेल स्पैम फ़ोल्डर में चले जाएंगे.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

किसी ईमेल पते को ब्लॉक या अनब्लॉक करना

अहम जानकारी: अगर आपको Gmail में अक्सर प्रमोशन वाले ईमेल और न्यूज़लेटर मिलते हैं, तो इनकी सदस्यताएं छोड़ी जा सकती है:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. जिस ईमेल पते को ब्लॉक या अनब्लॉक करना है उससे मिला कोई ईमेल खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. "{ईमेल भेजने वाले}" को ब्लॉक करें या "{ईमेल भेजने वाले}" को अनब्लॉक करें पर टैप करें.

मान्य ईमेल को स्पैम फ़ोल्डर में जाने से रोकना

किसी ईमेल पते को अनब्लॉक करने के बाद उससे मिलने वाले ईमेल, स्पैम फ़ोल्डर में नहीं जाएंगे. अगर आपको अब भी उनके ईमेल, स्पैम फ़ोल्डर में मिलते हैं, तो यह तरीका आज़माएं.

संदिग्ध ईमेल मैनेज करना

अहम जानकारी: अगर कोई व्यक्ति Gmail का इस्तेमाल आपको परेशान करने, धमकाने या डराने के लिए करता है, तो वह Gmail की कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन कर रहा है. अगर आपको खतरा महसूस हो रहा है, तो तुरंत स्थानीय सरकारी विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें. उनसे पूछें कि क्या इस मामले में कोई सायबर उत्पीड़न कानून लागू होता है या नहीं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

5059136676932116476
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false