Gmail के लिए अपनी IMAP ईमेल क्लाइंट सेटिंग चुनें

अगर आप Outlook, Apple Mail, या Thunderbird जैसे किसी अन्य ईमेल क्लाइंट में अपने Gmail संदेश पढ़ने के लिए IMAP का उपयोग करते हैं, तो हम निम्न सेटिंग उपयोग करने का सुझाव देते हैं.

Outlook
  1. Outlook खोलें.
  2. फ़ाइल इसके बाद, विकल्प इसके बाद, मेल इसके बाद, संदेश सहेजें क्लिक करें.
  3. "भेजे गए आइटम फ़ोल्डर में संदेशों की कॉपी सहेजें" को अनचेक करें.
iPhone
  1. अपने iPhone का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेल इसके बाद, खाते इसके बाद, खाता जोड़ें इसके बाद, Google टैप करें.

नोट: जब आप अपने iPhone से किसी ड्राफ़्ट को हटा देते हैं, तो उसे Gmail से हमेशा के लिए हटा दिया जाता है.

Thunderbird

चरण 1: अपनी IMAP सेटिंग खोलें

  1. Thunderbird खोलें.
  2. टूल इसके बाद, खाता सेटिंग क्लिक करें.
  3. अपना Gmail पता हाइलाइट करें.

चरण 2: हर टैप पर सेटिंग अपडेट करें

सर्वर सेटिंग टैब

  • "प्रारंभ होते समय नए संदेश देखें" को चेक करें.
  • "हर 10 मिनट में जांचें कि कोई नया संदेश आया या नहीं" को सही का निशान लगाकर चुनें.
  • "जब मैं किसी संदेश को हटाऊं" के बगल में, बस उस पर हटाया गया का चिह्न लगाएं चुनें.
  • "निकास के समय इनबॉक्स साफ़ करें ('हमेशा के लिए निकालें')" को अनचेक करें.
  • "बाहर निकलने पर ट्रैश खाली करें" को अनचेक करें.

कॉपी और फ़ोल्डर टैब

  • "ऑटोमैटिक संदेश भेजते समय" अनुभाग में, "एक कॉपी यहां रखें" को अनचेक करें.
  • "संदेश ड्राफ़्ट यहां रखें" अनुभाग में, अन्य इसके बाद, आपका Gmail पता इसके बाद, [Gmail] इसके बाद, ड्राफ़्ट चुनें.

जंक सेटिंग टैब

  • "इस खाते के लिए परिस्थिति के अनुसार ढल जाने वाले जंक मेल नियंत्रण सक्षम करें"

Apple Mail
  1. Apple Mail खोलें.
  2. मेल इसके बाद, प्राथमिकताएं क्लिक करें.
  3. खातेजंक मेल या व्यूइंग मेनू क्लिक करें.
  4. सेटिंग अपडेट करें.
अन्य ईमेल क्लाइंट

यदि आप IMAP का उपयोग करके Gmail संदेश पढ़ने के लिए ऊपर बताए ईमेल क्लाइंट के अलावा किसी अन्य क्लाइंट का उपयोग कर रहे हैं, तो ये टिप्स आज़माएं.

भेजना

  • प्रेषित संदेशों को सर्वर पर न सहेजें. यदि आपका ईमेल क्लाइंट SMTP का उपयोग करता है, तो प्रेषित संदेश अपने आप Gmail/प्रेषित फ़ोल्डर में कॉपी कर दिए जाते हैं.
  • यदि आप चाहते हैं कि वेब पर Gmail खोलने पर आपके ड्राफ़्ट दिखाई दें, तो ड्राफ़्ट संदेशों को सर्वर पर सहेजें.

हटाना

  • हटाए गए संदेशों को सर्वर पर न सहेजें. आप हटाए गए अपने संदेशों को Gmail में "सभी मेल" लेबल में IMAP फ़ोल्डर से प्राप्त कर सकते हैं.
  • हटाए गए संदेशों को ट्रैश में सहेजने के लिए अपनी IMAP सेटिंग न बदलें. जब आप ऐसा करते हैं, तो आपके द्वारा अपने ईमेल क्लाइंट से हटाए गए सभी संदेश Gmail से 30 दिनों में हमेशा के लिए हट जाएंगे.

जंक मेल और स्पैम

  • अपने क्लाइंट के जंक मेल फ़िल्टर चालू न करें. आपके क्लाइंट तक पहुंचने से पहले ही स्पैम और मैलवेयर को Gmail द्वारा अपने आप अलग कर दिया जाता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8954360142152114751
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false