Gmail के नए इंटिग्रेटेड वर्शन के लेआउट के बारे में जानें

Gmail अब नए इंटिग्रेटेड व्यू में उपलब्ध है. इसमें मेल, Chat, स्पेसेज़, और Meet को एक ही जगह से मैनेज किया जा सकता है.
नए लेआउट में, आपके पास ये काम करने के विकल्प हैं:
  • Gmail के मुख्य मेन्यू में इंटिग्रेट किए गए Google ऐप्लिकेशन देखना
  • छोटे किए जा सकने वाले पैनल में, खास ऐप्लिकेशन का मेन्यू देखना
  • सूचना के बबल की मदद से, चैट और स्पेस के नए मैसेज की सूचना पाना
  • एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर स्विच किए बिना, किसी ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर माउस ले जाकर, उसमें हो रही गतिविधियों की झलक देखना
  • साइड पैनल को दिखाना या छिपाना

ऐप्लिकेशन के लिए नया मेन्यू

Google के Chat, मेल, स्पेस, और Meet ऐप्लिकेशन अब Gmail के मुख्य मेन्यू में जोड़ दिए गए हैं. हर ऐप्लिकेशन का मुख्य मेन्यू, छोटे किए जा सकने वाले पैनल में दिखता है. इस पैनल को किसी भी समय छिपाया या दिखाया जा सकता है. इन कार्रवाइयों के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
  • एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाने के लिए: किसी ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
  • आइकॉन की झलक देखने के लिए: किसी आइकॉन पर कर्सर ले जाएं.
  • छोटे किए जा सकने वाले पैनल को छिपाने या दिखाने के लिए: सबसे ऊपर बाईं ओर, मुख्य मेन्यू दिखाएं या छिपाएं पर क्लिक करें.
  • मुख्य मेन्यू में पसंद के मुताबिक ऐप्लिकेशन जोड़ने के लिए:
    1. ऊपर दाईं ओर, पर क्लिक करें. आपको फटाफट सेटिंग का मेन्यू दिखेगा.
    2. "Gmail में ऐप्लिकेशन" सेक्शन में जाकर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
    3. वे ऐप्लिकेशन चुनें जिनका इस्तेमाल आपको Gmail में करना है.
    4. हो गया पर क्लिक करें.

चैट करने के लिए नई सुविधाएं

Chat टैब से, निजी या ग्रुप चैट को ऐक्सेस किया जा सकता है.

चैट को, अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे छोटी पॉप-अप विंडो में देखने के लिए, किसी भी चैट में सबसे ऊपर या साइड पैनल में चैट मैसेज के बगल में जाएं. इसके बाद, पॉप-अप में खोलें पर क्लिक करें. मेल या स्पेस जैसे किसी अन्य टैब पर जाने पर भी, यह विंडो दिखती रहेगी. 

चैट मैसेज के लिए सूचना के बबल

जब आपको कोई नई चैट या स्पेस में मैसेज मिलता है, तो स्क्रीन पर सबसे नीचे बाएं कोने में एक बबल में इसकी सूचना दिखती है. बबल पर कर्सर ले जाने पर, मैसेज की झलक दिखती है.

बबल में दिखने वाले मैसेज का जवाब देना:

  • सीधे चैट या स्पेस टैब से मैसेज देखने और जवाब देने के लिए, बबल पर क्लिक करें.
  • चैट को, अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे किसी छोटी पॉप-अप विंडो में देखने और जवाब देने के लिए, पॉप-अप में खोलें या जवाब दें पर क्लिक करें.

सूचना के बबल पाने की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. Gmail विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, स्थिति दिखाने वाले इंडिकेटर के बगल में, ज़्यादा विकल्प ड्रॉप-डाउन ऐरो  इसके बाद Chat की सूचना सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद दिखने वाली विंडो में, “Chat की सूचनाएं भेजने की अनुमति दें” और “नए मैसेज को चैट बबल में दिखाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  3. विंडो में सबसे नीचे, हो गया पर क्लिक करें.

ध्यान दें

  • सूचना के बबल दिखाने की सुविधा बंद करने के लिए, “नए मैसेज को चैट बबल में दिखाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  • चैट बबल को फ़ुलस्क्रीन के बजाय पॉप-अप विंडो में देखने के लिए, “चैट बबल को फ़ुल स्क्रीन में दिखाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4880904251117264960
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false