गोपनीय ईमेल भेजना और खोलना

आप Gmail के गोपनीय मोड का इस्तेमाल करके, भेजे जाने वाले मैसेज और अटैचमेंट में मौजूद संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद पा सकते हैं. इस मोड से भेजे गए मैसेज और अटैचमेंट को वे लोग नहीं देख सकते जिनके पास अनुमति नहीं है. गोपनीय मोड का इस्तेमाल करके आप मैसेज देखे जाने की समयसीमा तय कर सकते हैं या जब चाहें इसका ऐक्सेस रद्द कर सकते हैं. गोपनीय मैसेज को फ़ॉरवर्ड, कॉपी, प्रिंट, और डाउनलोड नहीं किया जा सकता. 

ध्यान दें: गोपनीय मोड की मदद से, आपका मैसेज गलती से शेयर किए जाने से बच सकता है. हालांकि, मैसेज या अटैचमेंट पाने वाले इनकी स्क्रीनशॉट या फ़ोटो ले सकते हैं. हालांकि, मैसेज पाने वाले जिन लोगों के कंप्यूटर में नुकसान पहुंचाने वाले प्रोग्राम हैं वे शायद आपके मैसेज या अटैचमेंट को कॉपी या डाउनलोड कर पाएं.

देखें कि गोपनीय ईमेल सुविधा कैसे काम करती है 

In this animation for confidential mode in Gmail, Lisa clicks the confidential mode icon at the bottom of the message, then sends a confidential message to Sam
ध्यान दें: इस ऐनिमेशन की सामग्री फ़िलहाल सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.

गोपनीय तरीके से मैसेज और अटैचमेंट भेजना 

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2.   लिखें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादाज़्यादा उसके बाद गोपनीय मोड पर टैप करें.
    ध्यान दें: अगर आपने ईमेल में गोपनीय मोड पहले ही चालू कर लिया है, तो ईमेल में सबसे नीचे जाकर बदलाव करें पर टैप करें.
  4. गोपनीय मोड चालू करें. 
  5. गोपनीय ईमेल की समयसीमा खत्म होने की तारीख, पासवर्ड, और दूसरे कंट्रोल सेट करें. इन सेटिंग का असर मैसेज के टेक्स्ट और अटैचमेंट दोनों पर पड़ता है. 
    • अगर आप "मैसेज (एसएमएस) पासवर्ड नहीं" चुनते हैं, तो ईमेल पाने वाले वे लोग, जो Gmail ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, सीधे आपका ईमेल खोल सकेंगे. ईमेल पाने वाले वे लोग, जो Gmail का इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें ईमेल के ज़रिए एक पासवर्ड मिलेगा.
    • अगर आप "मैसेज (एसएमएस) पासवर्ड" चुनते हैं, तो ईमेल पाने वालों को मैसेज से पासवर्ड मिलेगा. पक्का करें कि आपने ईमेल पाने वाले व्यक्ति का फ़ोन नंबर ही डाला हो, अपना नहीं.
  6. हो गया हो गया पर टैप करें.

समय से पहले ऐक्सेस हटाना

आप ईमेल पाने वाले व्यक्ति को गोपनीय ईमेल की समयसीमा खत्म होने की तारीख से पहले भी ईमेल खोलने से रोक सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू उसके बाद भेजा गया पर टैप करें.
  3. गोपनीय ईमेल खोलें.
  4. स्क्रीन पर नीचे, ऐक्सेस हटाएं पर टैप करें. 

गोपनीय मोड इस्तेमाल करके भेजा गया ईमेल खोलना

भेजने वाले व्यक्ति ने ईमेल भेजने के लिए अगर गोपनीय मोड का इस्तेमाल किया है:

  • समयसीमा खत्म होने या ऐक्सेस हटाए जाने तक, आप मैसेज और अटैचमेंट देख सकते हैं.
  • मैसेज में लिखी गई बातों और उसके अटैचमेंट को कॉपी करने, चिपकाने, डाउनलोड करने, प्रिंट करने, और फ़ॉरवर्ड करने के विकल्प बंद होंगे.
  • ईमेल खोलने के लिए आपको शायद पासकोड डालना पड़े.

मैं एक Gmail खाते का इस्तेमाल कर रहा हूं/रही हूं

  1. ईमेल खोलें.
  2. अगर भेजने वाले ने मैसेज (एसएमएस) पासकोड डालने की शर्त नहीं रखी है:
    • अगर आप Gmail ऐप्लिकेशन (वेब या मोबाइल) के सबसे नए वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ईमेल खोलने पर आपको सीधे ईमेल दिखेगा.
    • अगर आप किसी दूसरे ईमेल क्लाइंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ईमेल खोलें, ईमेल देखें लिंक पर क्लिक करें, और मैसेज देखने के लिए अपने Google क्रेडेंशियल से साइन इन करें.
  3. अगर भेजने वाले ने मैसेज (एसएमएस) पासकोड डालने की शर्त रखी है:
    • पासकोड भेजें चुनें.
    • पासकोड के लिए अपना मैसेज देखें.
    • पासकोड डालें, फिर सबमिट करें को चुनें.

मैं किसी दूसरे ईमेल खाते का इस्तेमाल कर रहा हूं/ रही हूं

  1. ईमेल खोलें. ईमेल देखें लिंक चुनें.
  2. एक नया पेज खुलेगा. पासकोड भेजें चुनें.
    • पासकोड के लिए अपना मैसेज या ईमेल देखें.
    • पासकोड डालें, फिर सबमिट करें को चुनें.

मुझे एक गड़बड़ी का मैसेज मिल रहा है

ईमेल की समयसीमा खत्म हो चुकी है

भेजने वाले ने ईमेल को शायद मिटा दिया हो या उसकी समयसीमा खत्म होने से पहले ही आपका ऐक्सेस हटा दिया हो. भेजने वाले से संपर्क करके, और समय मांगें या ईमेल फिर से भेजने के लिए कहें.

दिया गया नंबर किसी ऐसे देश का है जहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं है

आप सिर्फ़ इन क्षेत्रों के फ़ोन नंबर के लिए मैसेज (एसएमएस) पासकोड जोड़ सकते हैं: 

  • उत्तरी अमेरिका
  • दक्षिण अमेरिका
  • यूरोप
  • ऑस्ट्रेलिया
  • एशिया: भारत, कोरिया और जापान
खाते स्विच करें
पक्का करें कि आपने जिस Google खाते में साइन इन किया हुआ है वह उसी ईमेल से जुड़ा है जिसपर आपको मेल भेजा गया है. फिर, ईमेल को दोबारा खोलने की कोशिश करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13763062798673989770
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false