ईमेल को बाद के समय तक स्नूज़ करना

जब तक आपको ईमेल की ज़रूरत न हो, तब तक उन्हें बाद के लिए टाल दें या अपने इनबॉक्स से कुछ समय के लिए हटा दें.

आप जब चाहेंगे, आपका ईमेल वापस इनबॉक्स में सबसे ऊपर आ जाएगा, फिर बात चाहे कल ही हो, अगले हफ़्ते की या फिर इसी शाम की. आपके स्नूज़ किए गए आइटम, 'मेन्यू' मेन्यू में स्नूज़ किए गए में मौजूद रहते हैं.

किसी ईमेल को फ़िलहाल के लिए टालना

किसी ईमेल और उसके जवाबों को एक साथ बातचीत में देखने का तरीका जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें. 
  2. माउस पॉइंटर को ईमेल के ऊपर ले जाएं.
  3. सबसे दाईं ओर, फ़िलहाल टाल दें पर क्लिक करें.
  4. ईमेल पाने के लिए, बाद का कोई दिन और समय चुनें.

एक से ज़्यादा मैसेज को फ़िलहाल टालने के लिए, उन सभी मैसेज को चुनें. सबसे ऊपर, फ़िलहाल टाल दें पर क्लिक करें.

फ़िलहाल टाले गए ईमेल ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू पर जाएं.
  3. फ़िलहाल टाले गए को चुनें.

सलाह: खोज बॉक्स में in:snoozed लिखकर खोजें और फ़िलहाल टाले गए ईमेल की सूची देखें.

सूचनाओं में बदलाव करना

जब आप किसी ईमेल को फ़िलहाल एक खास समय तक के लिए टाल देते हैं, तब वह समय आने पर आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर एक सूचना मिलेगी, बशर्ते आपने सूचनाओं को बंद नहीं किया हो. सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11445872071243857165
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false