अपने ईमेल की सुरक्षा की जांच करना

जब भी मुमकिन हो, Gmail आपके ईमेल को अपने-आप एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) कर देता है. इसका मतलब है कि डिलीवरी के दौरान ईमेल को कोड में बदल दिया जाता है. ऐसा आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. इस सुरक्षा टूल को ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (टीएलएस) कहा जाता है. यह दूसरे लोगों को आपके ईमेल पढ़ने से रोकने में मदद करता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

मैसेज की जांच करना

किसी कंप्यूटर या Android डिवाइस पर काम करते समय, जिन ईमेल के लिए इस सुरक्षा टूल का इस्तेमाल नहीं किया जाता उन पर, कोई टीएलएस नहीं कोई TLS नहीं लिखा हुआ दिखता है. यह आइकॉन, लाल रंग के खुले हुए ताले जैसा दिखता है. इसका मतलब है कि ईमेल को कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है. 

'कोई टीएलएस नहीं' के साथ खुले हुए ताले का आइकॉन सिर्फ़ इनके साथ दिखता है:

  • Gmail के उपभोक्ता खाते (gmail.com)
  • एंटरप्राइज़ की सदस्यता वाले ऐसे खाते जिनमें S/MIME की सुविधा चालू हो

मैसेज को सुरक्षित तरीके से भेजना और पाना

iPhone और iPad पर आपके ईमेल पर, कोई TLS नहीं कोई TLS नहीं नहीं दिखेगा. सुरक्षित तरीके से मैसेज भेजने और पाने के लिए, ये सुरक्षा सलाह अपनाएं.

कुछ ईमेल एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) क्यों नहीं किए जाते

यह सुरक्षा टूल काम कर सके, इसके लिए ज़रूरी है कि भेजने और पाने वाले, दोनों को ईमेल की सेवा देने वाली कंपनी हमेशा टीएलएस का इस्तेमाल करे. टीएलएस से ईमेल डिलीवरी के बारे में ज़्यादा जानें.

जिन मैसेज का मैं जवाब देता/देती हूं उन पर "कोई टीएलएस नहीं" चेतावनी नज़र आती है

ईमेल की सेवा देने वाली कुछ कंपनियां, TLS का इस्तेमाल करके Gmail पतों पर मैसेज भेजती हैं. हालांकि, ये एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए मैसेज पाने की सुविधा नहीं देतीं.

अगर आप इन मैसेज का जवाब देते हैं, तो यह आइकॉन तब भी दिख सकता है, जब आप Gmail से जवाब दे रहे हों.

"कोई टीएलएस नहीं" चेतावनी गलत है

कभी-कभी मैसेज एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) होने के बावजूद आपको "कोई टीएलएस नहीं" चेतावनी दिख सकती है. उदाहरण के लिए, इन स्थितियों में चेतावनी दिख सकती है:

  • ईमेल सेवा देने वाली एक खास कंपनी के लिए पहले, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका काम नहीं कर रहा था
  • मैसेज सीधे Gmail से नहीं भेजा जा रहा है. उदाहरण के तौर पर, अगर आपने name@yourdomain.com जैसा कस्टम डोमेन नेम सेट अप किया है, तो आपको यह आइकॉन दिख सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13668424328457588779
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false