Gmail की सुरक्षा से जुड़ी सलाह

 अपने Gmail खाते को सुरक्षित रखने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं. 

अगर आपको लगता है कि आपकी अनुमति के बिना कोई दूसरा व्यक्ति आपका खाता ऐक्सेस कर रहा है, तो तुरंत अपना पासवर्ड रीसेट करें.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

पहला चरण: सुरक्षा जांच को पूरा करना

सुरक्षा जांच पेज पर जाएं. इस पेज पर ये काम किए जा सकते हैं, जैसे कि खाता वापस पाने के विकल्प जोड़ जा सकते हैं और खाते को ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए दो चरणों में पुष्टि की सुविधा सेट अप की जा सकती है. साथ ही, अपने खाते से जुड़ी अनुमतियों की जांच भी की जा सकती है.

मेरी सुरक्षा जांच शुरू करें

दूसरा चरण: Gmail की सुरक्षा से जुड़ी ये सलाह अपनाना

एक मज़बूत पासवर्ड चुनना

पहले जानें कि एक मज़बूत पासवर्ड कैसे बनाया जाता है.

फिर, अपना पासवर्ड बदलें.

  1. खाता सुरक्षा पेज पर जाएं.
  2. पासवर्ड पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अपनी Gmail सेटिंग देखना

कुछ सेटिंग की जांच करके, यह पता किया जा सकता है कि किसी दूसरे व्यक्ति के पास आपके ईमेल का ऐक्सेस तो नहीं है.

  1. ब्राउज़र में Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. अपनी सेटिंग देखने के लिए, नीचे दिए टैब पर क्लिक करें.

'सामान्य' टैब

  • अपने हस्ताक्षर की जांच करें और पक्का करें कि उसका टेक्स्ट सही हो.
  • पक्का करें कि 'छुट्टी के दौरान ऑटोमैटिक रिप्लाई' का टेक्स्ट सही हो. साथ ही, ज़रूरत न होने पर इसे बंद कर दें.

'खाते और इंपोर्ट' टैब

  • "मेल इस रूप में भेजें" में जाकर पक्का करें कि सूची में दिए गए सभी ईमेल पते आपके ही हैं.
  • "अपने खाते का ऐक्सेस दें" में जाकर देखें कि आपके खाते का ऐक्सेस किसी अनजान व्यक्ति के पास तो नहीं है.
  • "दूसरे खातों से मेल की जांच करें (POP3 की मदद से)" में जाकर पक्का करें कि सूची में डाले गए सभी ईमेल पते आपके ही हैं.

'फ़िल्टर और ब्लॉक किए हुए पते' टैब

  • देखें कि "यहां फ़ॉरवर्ड करें" फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, मेल अपने-आप किसी अज्ञात खाते पर तो नहीं भेजे जा रहे.
  • देखें कि आपने अपने-आप मैसेज मिटाने ("इसे मिटाएं") वाले फ़िल्टर तो सेट अप नहीं किए हैं.

'फ़ॉरवर्ड करना और पीओपी/आईएमएपी' टैब

  • देखें कि आपके मैसेज किसी अज्ञात खाते पर तो नहीं फ़ॉरवर्ड किए जा रहे हैं.
  • पुष्टि करें कि आपकी पीओपी या आईएमएपी की सेटिंग सही हैं.
अपडेट के बारे में पता करें और अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र का मौजूदा वर्शन देखें.
  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें पर क्लिक करें.
  3. सहायता और फिर Google Chrome के बारे में पर क्लिक करें.

"Google Chrome" शीर्षक के नीचे उसके मौजूदा वर्शन का नंबर लिखा होता है. यह नंबर की सीरीज़ होती है. जब इस पेज पर विज़िट किया जाता है, तो Chrome अपडेट की जांच करेगा.

नए अपडेट को लागू करने के लिए, फिर से लॉन्च करें पर क्लिक करें.

धोखाधड़ी, स्पैम, और फ़िशिंग की शिकायत करें

अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल मिलता है जिसमें आपसे आपकी निजी या वित्तीय जानकारी मांगी जाती है, तो जवाब न दें और न ही मैसेज में दिए किसी लिंक पर क्लिक करें.

अनचाहे ईमेल को ब्लॉक करने या धोखाधड़ी से बचने और उनकी शिकायत करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9142985357017618371
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false