सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

Gmail में विज्ञापन कैसे दिखाए जाते हैं

Gmail खोलने पर, आपको ऐसे विज्ञापन दिखेंगे जो आपके लिए बहुत उपयोगी और काम के हों. Gmail में उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन चुनने और दिखाने की पूरी प्रक्रिया अपने-आप होती है. ये विज्ञापन Google में आपके साइन-इन रहने के दौरान की गई ऑनलाइन गतिविधि के आधार पर दिखाए जाते हैं. हम आपको विज्ञापन दिखाने के लिए, आपके Gmail के मैसेज न तो स्कैन करेंगे और न ही पढ़ेंगे.

निजता, पारदर्शिता, और उपयोगकर्ता की पसंद

Google आपकी निजी जानकारी नहीं बेचता. इसमें आपके Gmail और Google खाते से जुड़ी जानकारी भी शामिल है. जब तक आप न कहें, हम आपकी निजी जानकारी विज्ञापन देने वालों के साथ भी शेयर नहीं करते.

हम विज्ञापन में दिखाए जा रहे कॉन्टेंट पर पूरी नज़र रखते हैं. उदाहरण के लिए, Google कभी भी किसी उपयोगकर्ता की संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं होने देता है. इसमें नस्ल, धर्म, यौन रुझान, स्वास्थ्य या संवेदनशील वित्तीय श्रेणियों जैसी जानकारी शामिल है. Gmail में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर Gmail की विज्ञापन नीतियां लागू होती हैं.

अगर आपको Gmail में दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए अपनी निजी जानकारी का इस्तेमाल नहीं होने देना है, तो विज्ञापन की सेटिंग पेज पर जाएं. इसके बाद, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग बंद करें. ऑप्ट-आउट करने के बाद भी, आपको Gmail में विज्ञापन दिखेंगे. हालांकि, उन्हें दिखाने के लिए आपके Google खाते से जुडे़ निजी डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

आपका डेटा प्रोसेस करने के Google के तरीके और Google की निजता नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8745030978450043075
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false