Gmail के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें और Gmail में, एक से दूसरी जगह जाने में लगने वाला समय बचाएं.

जब आपके iPad से कीबोर्ड कनेक्ट किया गया हो, तो आप Gmail ऐप्लिकेशन के लिए इन कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नोट: iPhone के लिए Gmail ऐप्लिकेशन में इस समय कीबोर्ड शॉर्टकट काम नहीं कर रहे हैं.

कीबोर्ड शॉर्टकट चालू करें

नोट: कीबोर्ड शॉर्टकट सभी कीबोर्ड पर काम नहीं करते.

  1. iPad पर, 'Gmail ऐप्लिकेशन'  खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर, 'मेन्यू'  इसके बाद सेटिंग  पर टैप करें.
  3. कीबोर्ड शॉर्टकट चालू करें पर टैप करें.

वे शॉर्टकट जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं

जब आप अपने कनेक्ट किए हुए iPad के कीबोर्ड पर ⌘ को दबाकर रखेंगे, तब कुछ शॉर्टकट विवरण दिखाएंगे. शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट चालू करने के बाद कुंजी पर टैप करें.

शॉर्टकट (विवरण उपलब्ध होने पर)
कार्रवाई शॉर्टकट
पहले जैसा करें z
कुछ भी ना चुनें u
स्पैम के रूप में मार्क करें !
मिटाएं #
सबको जवाब दें a
लिखें c
म्यूट करें m
संग्रह में भेजें e
आगे भेजें f
जवाब दें r
चुनें x
पढ़ा गया के रूप में मार्क करें Shift + i
अपठित के रूप में मार्क करें Shift + u
रीफ्रेश करें ⌘ + u


ईमेल लिखते समय इन शॉर्टकट का इस्तेमाल करें: 

कार्रवाई शॉर्टकट
पंक्ति मिटाएं ⌘ + Delete
शब्द मिटाएं Option + Delete
भेजें  ⌘ + Return
बंद करें ⌘ + w
शॉर्टकट (विवरण के बिना)
कार्रवाई शॉर्टकट
वापस जाएं Escape
आइटम खोलें Return
पिछला आइटम ऊपर तीर
अगला आइटम नीचे तीर
अगली बातचीत j
पिछली बातचीत k
अगला मैसेज n
पिछला मैसेज p
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11533666352850879225
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false