Gmail के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें और Gmail में, एक से दूसरी जगह जाने में लगने वाला समय बचाएं.

कीबोर्ड शॉर्टकट चालू करना

कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट सिर्फ़ तब काम करते हैं, जब उन्हें चालू किया गया हो.

ध्यान दें: कीबोर्ड शॉर्टकट सभी कीबोर्ड पर काम नहीं करते.

  1. कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. नीचे स्क्रोल करते हुए "कीबोर्ड शॉर्टकट" सेक्शन पर जाएं.
  5. कीबोर्ड शॉर्टकट चालू करें को चुनें.
  6. पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

इस्तेमाल किए जा सकने वाले शॉर्टकट

मैसेज और इनबॉक्स में एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर जाने और टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से, मैसेज को संग्रहित करने और मिटाने जैसी कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं.

जब Gmail खुला हो, तब कीबोर्ड शॉर्टकट की पूरी सूची देखने के लिए ? टाइप करें. इस सूची में, आपको वे शॉर्टकट भी दिखेंगे जिन्हें चालू करने की ज़रूरत है.

ध्यान दें: पीसी और Mac कंप्यूटर पर कीबोर्ड शॉर्टकट अलग-अलग तरह से काम करते हैं. पीसी पर, आपको के बजाय Ctrl का इस्तेमाल करना होगा.

लिखना और चैट करना
कार्रवाई शॉर्टकट
किसी खुली हुई बातचीत में, पिछले मैसेज पर जाएं p
किसी खुली हुई बातचीत में, अगले मैसेज पर जाएं n
मुख्य विंडो पर फ़ोकस करें Shift + Esc
सबसे नए चैट या लिखे गए मैसेज पर फ़ोकस करें Esc
अगले चैट या लिखे गए मैसेज पर जाएं Ctrl + .
पिछले चैट या लिखे गए मैसेज पर जाएं Ctrl + ,
भेजें /Ctrl + Enter
उन लोगों के ईमेल पते जोड़ें जिन्हें आपको, लिखे जा रहे मैसज की कॉपी भेजनी है /Ctrl + Shift + c
उन लोगों के ईमेल पते जोड़ें जिन्हें आपको, लिखे जा रहे मैसज की गुप्त कॉपी भेजनी है /Ctrl + Shift + b
मैसेज भेजने वाले व्यक्ति के तौर पर, अपनी पसंद की आईडी ऐक्सेस करें /Ctrl + Shift + f
लिंक डालें /Ctrl + k
गलत स्पेलिंग वाले अगले शब्द पर जाएं (सिर्फ़ Mac)  + ;
स्पेलिंग के सुझाव खोलें /Ctrl + m
टेक्स्ट फ़ॉर्मैट करना
कार्रवाई शॉर्टकट
पिछला फ़ॉन्ट /Ctrl + Shift + 5
अगला फ़ॉन्ट /Ctrl + Shift + 6
टेक्स्ट का साइज़ घटाएं /Ctrl + Shift + -
टेक्स्ट का साइज़ बढ़ाएं /Ctrl + Shift और +
बोल्ड /Ctrl + b
इटैलिक /Ctrl + i
अंडरलाइन /Ctrl + u
नंबर वाली सूची /Ctrl + Shift + 7
बुलेट वाली सूची /Ctrl + Shift + 8
कोटेशन का चिह्न /Ctrl + Shift + 9
इंडेंट घटाएं /Ctrl + [
इंडेंट बढ़ाएं /Ctrl + ]
बाईं ओर अलाइन करें /Ctrl + Shift + l
बीच में अलाइन करें /Ctrl + Shift + e
दाईं ओर अलाइन करें /Ctrl + Shift + r
फ़ॉर्मैटिंग हटाएं /Ctrl + \
कार्रवाइयां

ध्यान दें: जब तक कीबोर्ड शॉर्टकट चालू न किए जाएं, तब तक ये शॉर्टकट काम नहीं करेंगे.

कार्रवाई शॉर्टकट
टूलबार पर फ़ोकस करें ,
बातचीत चुनें x
सुपरस्टार के बीच स्टार टॉगल करें/घुमाएं s
संग्रहित करें e
बातचीत म्यूट करें m
स्पैम की शिकायत करें !
मिटाएं #
जवाब दें r
नई विंडो में जवाब दें Shift + r
सबको जवाब दें a
एक नई विंडो में, सबको जवाब दें Shift + a
फ़ॉरवर्ड करें f
एक नई विंडो में, फ़ॉरवर्ड करें Shift + f
बातचीत अपडेट करें Shift + n
बातचीत संग्रहित करें और पिछली/अगली बातचीत पर जाएं ] या [
पिछली कार्रवाई को पहले जैसा करें z
'पढ़ा गया' का निशान लगाएं Shift + i
'नहीं पढ़ा गया' का निशान लगाएं Shift + u
चुने गए मैसेज में से, नहीं पढ़े गए मैसेज पर, 'नहीं पढ़ा गया' का निशान लगाएं _
'अहम' का निशान लगाएं + या =
'अहम नहीं' का निशान लगाएं -
स्नूज़ करें (फ़िलहाल हटा दें)

ध्यान दें: यह शॉर्टकट, Gmail के क्लासिक वर्शन में नहीं मिलेगा.

b
पूरी बातचीत दिखाएं ;
पूरी बातचीत का छोटा रूप दिखाएं :
बातचीत को Tasks में जोड़ें Shift + t
एक सेक्शन से दूसरे पर जाना

ध्यान दें: जब तक कीबोर्ड शॉर्टकट चालू न किए जाएं, तब तक ये शॉर्टकट काम नहीं करेंगे.

कार्रवाई शॉर्टकट
इनबॉक्स पर जाएं g + i
स्टार के निशान वाली बातचीत पर जाएं g + s
स्नूज़ की गई (कुछ देर के लिए हटाई गई) बातचीत पर जाएं g + b
भेजे गए मैसेज पर जाएं g + t
ड्राफ़्ट पर जाएं g + d
'सभी मेल' पर जाएं g + a

Calendar/Keep/Tasks साइडबार और अपने इनबॉक्स के बीच स्विच करें.

/Ctrl Alt , 

और

⌘/Ctrl Alt + .

Tasks पर जाएं g + k
लेबल पर जाएं g + l
थ्रेडलिस्ट चुनना

ध्यान दें: जब तक कीबोर्ड शॉर्टकट चालू न किए जाएं, तब तक ये शॉर्टकट काम नहीं करेंगे.

कार्रवाई शॉर्टकट
सभी बातचीत चुनें * + a
सभी बातचीत से चुने हुए का निशान हटाएं * + n
पढ़ी गई बातचीत चुनें * + r
वे बातचीत चुनें जिन्हें पढ़ा नहीं गया है * + u
स्टार के निशान वाली बातचीत चुनें * + s
बिना स्टार के निशान वाली बातचीत चुनें * + t
एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर जाना

ध्यान दें: जब तक कीबोर्ड शॉर्टकट चालू न किए जाएं, तब तक ये शॉर्टकट काम नहीं करेंगे.

कार्रवाई शॉर्टकट
अगले पेज पर जाएं g + n
पिछले पेज पर जाएं g + p
थ्रेडलिस्ट पर वापस जाएं u
नई बातचीत k
पुरानी बातचीत j
बातचीत खोलें o या Enter
इनबॉक्स के अगले सेक्शन पर जाएं `
इनबॉक्स के पिछले सेक्शन पर जाएं ~
ऐप्लिकेशन

ध्यान दें: जब तक कीबोर्ड शॉर्टकट चालू न किए जाएं, तब तक ये शॉर्टकट काम नहीं करेंगे.

कार्रवाई शॉर्टकट
लिखें c
नए टैब में लिखें d
मेल खोजें /
चैट के लिए संपर्क खोजें q
"ज़्यादा कार्रवाइयां" मेन्यू खोलें .
"यहां ले जाएं" मेन्यू खोलें v
"इस तरह से लेबल करें" मेन्यू खोलें l
कीबोर्ड शॉर्टकट का सहायता पेज खोलें ?

पसंद के मुताबिक कीबोर्ड शॉर्टकट बनाएं

आपके पास Gmail में, डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड शॉर्टकट बदलने का विकल्प होता है.

पहला चरण: 'पसंद के मुताबिक कीबोर्ड शॉर्टकट' चालू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. बेहतर पर क्लिक करें. 
  4. "पसंद के मुताबिक कीबोर्ड शॉर्टकट" के बगल में, चालू करें पर क्लिक करें.
  5. नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: अपने कीबोर्ड शॉर्टकट बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. सबसे ऊपर, कीबोर्ड शॉर्टकट पर क्लिक करें.
  4. कार्रवाई के आगे, नया शॉर्टकट बनाने के लिए अपनी पसंद का कीबोर्ड बटन टाइप करें.
  5. नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: एक कुंजी का इस्तेमाल सिर्फ़ एक कार्रवाई के लिए हो सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3008306890437191759
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false