खोज कैसे करनी है
ज़रूरी जानकारी: खोजने की सुविधा ऑफ़लाइन मोड में काम नहीं करेगी.
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर खोज बॉक्स में, खोज के लिए शब्द डालें.
- Enter दबाएं. आपको ईमेल की एक सूची दिखेगी.
- खोज को और बेहतर बनाने के लिए, खोज बॉक्स के नीचे मौजूद खोज फ़िल्टर चिप का इस्तेमाल करें या खोज बॉक्स में खोज ऑपरेटर का इस्तेमाल करें.
ज़रूरी नहीं: खोज के ज़्यादा सटीक नतीजे पाने के लिए, किसी फ़िल्टर पर क्लिक करें. खोज के लिए उपलब्ध फ़िल्टर के बारे में ज़्यादा जानें.
Gmail में अपने चैट मैसेज खोजना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर, खोज बॉक्स में वह टेक्स्ट टाइप करें जिससे जुड़ा चैट मैसेज आपको ढूंढना है.
- Enter पर क्लिक करें.
- खोज बॉक्स के नीचे, बातचीत पर क्लिक करें.
- उस चैट पर क्लिक करें जिसे आप खोलना चाहते हैं.
खोजते समय फ़िल्टर का इस्तेमाल करना
खोज के ज़्यादा सटीक नतीजे पाने के लिए, खोज शुरू करने से पहले या खोज के लिए शब्द डालने के बाद फ़िल्टर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. खोज के ज़्यादा सटीक नतीजे पाने के लिए, एक साथ कई फ़िल्टर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. नीचे अलग-अलग तरह के खोज फ़िल्टर के बारे में जानकारी दी गई है.
लेबल
- आपने जो लेबल बनाया है उसमें कोई भी ईमेल खोजें.
यहां से
- किसी खास ईमेल पते से भेजा गया कोई भी ईमेल खोजें.
पाने वाले
- किसी खास ईमेल पते पर भेजा गया कोई भी ईमेल खोजें.
अटैचमेंट
- ऐसे ईमेल खोजें जिनमें कोई अटैचमेंट है या किसी खास टाइप की फ़ाइलें अटैच हैं, जैसे कि Google Docs, Google Sheets या PDF फ़ाइलें.
तारीख
- किसी खास तारीख सीमा में या किसी खास तारीख को भेजा गया ईमेल खोजें.
पढ़ा नहीं गया है
- “नहीं पढ़ा गया” के तौर पर मार्क किया गया कोई भी ईमेल खोजें.
कैलेंडर के अपडेट शामिल न करें
- Google Calendar के इवेंट में बदलाव से जुड़े ईमेल के अलावा कोई भी ईमेल खोजें.
Gmail आपके नतीजों में 'स्पैम' या 'ट्रैश' में मौजूद मैसेज नहीं दिखाएगा.
'स्पैम' और 'ट्रैश' में खोज मैसेज देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- पेज में सबसे ऊपर खोज बॉक्स में, नीचे की ओर तीर के निशान पर क्लिक करें.
- "खोजें" के पास वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, मेल और स्पैम और ट्रैश चुनें.
- अपनी खोज जानकारी डालें.
- सबसे नीचे, खोजें पर क्लिक करें.
- यह सुविधा काम करे, इसके लिए वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि सेटिंग चालू होनी चाहिए.
- अपनी सेव की गई गतिविधि पर जाने और उसे नियंत्रित करने के लिए, मेरी गतिविधि पर जाएं.
Gmail में की गई खोजों का कोई नतीजा नहीं मिलने पर उससे मिलते-जुलते नतीजे दिखाए जाते है. इससे आपको खोज का बेहतर अनुभव मिलता है.
खोज इतिहास मिटाना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर, खोज बॉक्स पर क्लिक करें. हो सकता है कि आपको हाल ही में खोजे गए शब्द दिखें.
- खोज के नतीजे पर जाएं और मिटाएं पर क्लिक करें.
आप Google के सर्वर पर मौजूद अपना खोज इतिहास भी मिटा सकते हैं. अपनी गतिविधि मिटाने का तरीका जानें.