ईमेल और अटैचमेंट को तुरंत ढूंढने के लिए, Gmail में सर्च चिप, ऐडवांस खोज, और खोज के नतीजे पाने की अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करें.
जानें कि Gmail में खोजने पर क्या होता है
- तेज़ी से खोजने में आपकी सहायता करने के लिए, शब्द लिखते समय Gmail आपको खोज के लिए शब्द सुझाता है. खोज के लिए ये शब्द, आपके Gmail खाते की जानकारी के मुताबिक होते हैं, जैसे:
- संपर्क
- लेबल
- मैसेज
- पहले की गई खोजें
- Gmail में की गई खोजों का कोई नतीजा नहीं मिलने पर उससे मिलते-जुलते नतीजे दिखाए जाते है. इससे आपको खोज का बेहतर अनुभव मिलता है.
- खोज के नतीजों को काम के होने के हिसाब से या समय के हिसाब से क्रम में लगाया जा सकता है. नतीजों को क्रम से लगाने के लिए, सबसे ज़्यादा काम के या सबसे नए को चुनें.
ईमेल खोजना
इस लेख में, यहां बताए गए काम करने का तरीका जानें:
- खोज बार का इस्तेमाल करना
- अपने खोज के नतीजों को सटीक बनाना
- स्पैम और ट्रैश में ईमेल खोजना
- खोज इतिहास मिटाना
खोज बार का इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो सिर्फ़ वे ईमेल खोजे जा सकते हैं जो आपके डिवाइस के साथ सिंक किए गए हैं. ऑफ़लाइन Gmail इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर, खोज बार में खोज के लिए शब्द डालें.
- Enter दबाएं.
सलाह: ईमेल को समय के हिसाब से क्रम से लगाने के लिए, खोज के नतीजों के ऊपर मौजूद, सबसे काम के सबसे नए पर क्लिक करें.
अपने खोज के नतीजों को सटीक बनाना
ज़्यादा सटीक नतीजे पाने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:
- ईमेल और अटैचमेंट के लिए सर्च चिप का इस्तेमाल करना
- ऐडवांस खोज विकल्प का इस्तेमाल करना
- सर्च ऑपरेटर का इस्तेमाल करना
- Gmail में Gemini से पूछना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर, खोज बॉक्स में खोज के लिए शब्द डालें.
- Enter दबाएं.
- खोज बॉक्स में जाकर, कोई चिप चुनें:
- इन्होंने भेजा: किसी खास ईमेल पते से मिला कोई भी ईमेल खोजें.
- किसी भी समय: किसी खास तारीख की सीमा में या किसी खास तारीख को भेजा गया ईमेल खोजें.
- जिसमें अटैचमेंट है: ऐसे ईमेल खोजें जिनमें कोई अटैचमेंट है या किसी खास टाइप की फ़ाइलें अटैच हैं:
- Google Docs
- Google Sheets
- कैलेंडर के अपडेट शामिल न करें: Google Calendar के इवेंट में बदलाव से जुड़े ईमेल के अलावा कोई भी ईमेल खोजें.
- पाने वाला: किसी खास ईमेल पते पर भेजा गया कोई भी ईमेल खोजें.
- पढ़ा नहीं गया है: "नहीं पढ़ा गया" के तौर पर मार्क किया गया कोई भी ईमेल खोजें.
- एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया गया है: क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करने वाले ईमेल खोजें.
सलाह: अगर Gmail में Chat का इस्तेमाल किया जाता है, तो खोज बॉक्स के नीचे अन्य सर्च चिप दिख सकते हैं:
- मेल: अपने इनबॉक्स में ईमेल खोजें.
- बातचीत: Chat में मैसेज खोजें.
- स्पेस: Chat में स्पेस खोजें.
सेव किए गए फ़िल्टर जैसे अतिरिक्त फ़ंक्शन खोजने के लिए, ऐडवांस खोज के विकल्प मेन्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद खोज बॉक्स में, खोज के विकल्प दिखाएं
पर क्लिक करें.
- इनमें से किसी भी सेक्शन को भरें:
- इन्होंने भेजा: किसी खास ईमेल पते से मिला कोई भी ईमेल खोजें.
- पाने वाला: किसी खास ईमेल पते पर भेजा गया कोई भी ईमेल खोजें.
- विषय: किसी ईमेल के विषय से मेल खाने वाला कोई भी ईमेल खोजें.
- ये शब्द हैं: इस फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, उन ईमेल को खोजें जिनमें कुछ खास शब्द और वाक्यांश शामिल हों.
- ये नहीं हैं: इस विकल्प की मदद से, खोज के नतीजों से ऐसे ईमेल हटाए जा सकते हैं जो किसी खास शब्द या वाक्यांश से मेल खाते हैं.
- साइज़: इसकी मदद से किसी खास साइज़ के ईमेल को खोजें.
- तारीख: किसी खास समयावधि के दौरान भेजे गए ईमेल खोजें.
- खोजें: Gmail के दूसरे सेक्शन में मौजूद ईमेल खोजें. जैसे:
- कस्टम लेबल
- स्पैम
- ट्रैश
- सबसे नीचे, खोजें पर क्लिक करें.
सलाह: खोज के नतीजों के आधार पर फ़िल्टर बनाने के लिए, फ़िल्टर बनाएं पर क्लिक करें. फ़िल्टर के बारे में ज़्यादा जानकारी
Gmail में खोज के नतीजों को फ़िल्टर करने के लिए सर्च ऑपरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, शब्द या सिंबल. ईमेल खोजने के लिए, एक से ज़्यादा सर्च ऑपरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए, खोजने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है:
- ईमेल भेजने वाले: sam@your-company.com
- तारीख की सीमाएं: 01/05/2025 से 01/01/2025 तक
- फ़ाइलें, अटैचमेंट, और अन्य एट्रिब्यूट: has:attachment
सर्च ऑपरेटर की पूरी सूची देखने के लिए, Gmail में खोज के नतीजों को बेहतर बनाने का तरीका जानें.
अहम जानकारी:
- खोज बॉक्स में किसी व्यक्ति का ईमेल पता डालने पर, खोज के नतीजों में उस व्यक्ति के दूसरे ईमेल पते से जुड़े ईमेल भी दिखते हैं.
- खोज के नतीजों में सिर्फ़ मूल ईमेल पते से जुड़े ईमेल देखने के लिए, खोज के लिए डाले जाने वाले शब्द को कोट में रखें. उदाहरण के लिए: "इन्होंने भेजा:ram.sharma@gmail.com".
- "इन्होंने भेजा:ईमेल पता" डालकर खोजने पर, नतीजों में Drive की वे फ़ाइलें दिखती हैं जो उस ईमेल पते से शेयर की गई थीं.
अगर आपके पास ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला Google Workspace या Google का एआई प्लान है, तो Gmail में Gemini से ईमेल खोजने के लिए कहा जा सकता है.
उदाहरण के लिए:
- "मुझे नहीं पढ़े गए ईमेल दिखाओ."
- "पिछले हफ़्ते [person] से मिले ईमेल."
- "इस हफ़्ते के नहीं पढ़े गए ईमेल दिखाओ."
Gmail में Gemini का इस्तेमाल करके, मिलकर काम करने का तरीका जानें.
स्पैम और ट्रैश में ईमेल खोजना
अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, स्पैम और ट्रैश में मौजूद ईमेल, स्टैंडर्ड सर्च में शामिल नहीं होते. स्पैम और ट्रैश फ़ोल्डर में मौजूद ईमेल ढूंढने के लिए, Gmail में ऐडवांस खोज का इस्तेमाल करें.
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद खोज बॉक्स में, खोज के विकल्प दिखाएं
पर क्लिक करें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू में, "खोजें" के बगल में मौजूद, "सभी मेल"
मेल, स्पैम, और ट्रैश पर क्लिक करें.
- आपको जो ईमेल नहीं मिल रहा है उससे जुड़ी कोई जानकारी डालें.
- अगर आपको जानकारी या शब्द ठीक-ठीक याद न हों, तो फ़ील्ड खाली छोड़ दें.
- खोजें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- अगर आपको ट्रैश से कोई ईमेल वापस पाना है, तो ईमेल को ट्रैश से हटाएं.
- Gmail में किसी ईमेल को अपने-आप स्पैम फ़ोल्डर में जाने से रोकने के लिए, उस ईमेल को "स्पैम नहीं है" के तौर पर रिपोर्ट करें.
खोज इतिहास मिटाना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर, खोज बॉक्स पर क्लिक करें.
- हो सकता है कि आपको हाल ही में खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द दिखें.
- खोज के नतीजे में दाईं ओर, मिटाएं
पर क्लिक करें.
जानें कि खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द, आपके Google खाते में कैसे सेव किए जाते हैं
अहम जानकारी: Gmail में उन शब्दों को सेव किया जाता है, जिन्हें आप खोजने और ब्राउज़ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस सुविधा की मदद से, आपको आने वाले समय में खोज करने पर बेहतर सुझाव मिलेंगे. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, "गतिविधि कंट्रोल" पेज पर, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करें.
- Gmail में खोज इतिहास मिटाने पर, ईमेल खोजने के लिए डाले गए सभी शब्दों का इतिहास सभी डिवाइसों से हटा दिया जाता है.
- सेव की गई गतिविधि को कंट्रोल करने के लिए, मेरी गतिविधि पर जाएं.
- आप Google के सर्वर पर मौजूद अपना खोज इतिहास भी मिटा सकते हैं. अपनी गतिविधि मिटाने का तरीका जानें.