Gmail में खोजना

आप अपने इनबॉक्स में खोज के लिए शब्दों वाला एक ईमेल भी ढूंढ सकते हैं. तेज़ी से खोजने में आपकी सहायता करने के लिए, शब्द लिखते समय Gmail आपको खोज के लिए शब्द सुझाता है. ये खोज के लिए शब्द, आपके Gmail खाते की जानकारी के मुताबिक होते हैं, जैसे मैसेज, संपर्क, लेबल या पिछली खोजें.

कैसे खोजें

अहम जानकारी: अगर आप ऑफ़लाइन हैं, तो आपको सिर्फ़ वे ईमेल दिखेंगे जिन्हें आपके डिवाइस के साथ सिंक किया गया है. आप मूल खोज ऑपरेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ़ कुछ भाषाओं में उपलब्ध है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऊपर मौजूद सर्च बॉक्स में, "मेल खोजें" टैप करें.
  3. वह शब्द लिखें जिसे आप खोज रहे हैं.
  4. खोजें खोजें पर क्लिक करें. आपके नतीजों में "स्पैम" और "ट्रैश" को छोड़कर दूसरे सभी मैसेज शामिल होंगे.

सलाह: अपनी खोज के नतीजे फ़िल्टर करने के लिए, आप खोज ऑपरेटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

खोजें कैसे सेव की जाती हैं

Gmail में उन शब्दों को आपके लिए सेव किया जाता है, जिन्हें आप खोजने और ब्राउज़ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. जब आप भविष्य में खोज करते हैं, तो यह फ़ीचर सुझावों को बेहतर बनाता है.

किसी लेबल में खोजना

अब ऐप्लिकेशन में, किसी Gmail लेबल वाले मैसेज में खोजा जा सकता है. ऐसा करने पर उस लेबल वाले मैसेज ही नतीजे के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा, Gmail के खोज बॉक्स में सर्च चिप का इस्तेमाल करके लेबल वाले खोज के बेहतर नतीजे पाए जा सकते हैं.

लेबल की सूची में खोजने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू  पर टैप करें.
  3. उस लेबल पर टैप करें जिसमें आपको खोजना है.
  4. खोज के लिए शब्द डालें.
  5. खोज बॉक्स में जाकर, फ़िल्टर की पंक्ति में, अपने खोज फ़िल्टर में बदलाव करें.

खोज बॉक्स में खोजने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, खोज बॉक्स में मेल खोजें पर टैप करें.
  3. खोज के लिए शब्द डालें.
  4. खोज बॉक्स में जाकर, फ़िल्टर की पंक्ति में, अपने खोज फ़िल्टर में बदलाव करें. इसके बाद, वह लेबल चुनें जिसमें आपको खोजना है.

खोज इतिहास मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सामान्य" में जाकर, खोज इतिहास मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

सलाह: खोज इतिहास सिर्फ़ आपके डिवाइस से मिटाया जाएगा. आप Google के सर्वर पर मौजूद अपना खोज इतिहास भी मिटा सकते हैं. अपनी गतिविधि मिटाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13992313563512288398
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false