Gmail मैसेज संग्रहित करना या उन्हें म्यूट करना

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

Gmail में मौजूद मैसेज मिटाए बिना, इनबॉक्स खाली करने के लिए, मैसेज को संग्रहित या म्यूट किया जा सकता है.

संग्रहित और म्यूट करने की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें

"सभी मेल" सेक्शन में वे मैसेज दिखते हैं जिन्हें आपने संग्रहित या म्यूट किया है.

  • संग्रहित करें:
    • जब कोई व्यक्ति मैसेज का जवाब देता है, तो वह आपके इनबॉक्स में वापस आ जाता है.
  • म्यूट करें:
    • मैसेज को म्यूट किया गया के तौर पर लेबल किया गया है.
    • थ्रेड में नए मैसेज आपके इनबॉक्स में नहीं आते.
    • आपको अपने इनबॉक्स में मैसेज अब भी तब मिलेगा, जब:
      • यह मैसेज आपको भेजा जाता है, किसी और को नहीं.
      • मैसेज उस Google ग्रुप को भेजा जाता है जिसके आप सदस्य हैं.
      • कोई व्यक्ति आपको मैसेज के “पाने वाला” या “कॉपी” फ़ील्ड में जोड़े.

कोई मैसेज संग्रहित करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मैसेज के बाईं ओर, भेजने वाले व्यक्ति की प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, संग्रहित करें पर टैप करें.

ध्यान दें: एक से ज़्यादा मैसेज संग्रहित करने के लिए, हर उस मैसेज पर टैप करके रखें जिसे संग्रहित करना है. इसके बाद, संग्रहित करें पर टैप करें.

स्वाइप करने पर होने वाली कार्रवाई के तौर पर "संग्रहित करें" को जोड़ना

अपने इनबॉक्स में मैसेज को तेज़ी से बाईं या दाईं ओर स्वाइप करके संग्रहित करने के लिए, आप “संग्रहित करें” को स्वाइप करने पर होने वाली कार्रवाई के तौर पर जोड़ सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "इनबॉक्स" में जाकर, इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग उसके बाद मेल के लिए स्वाइप करने की कार्रवाइयां पर टैप करें.
  4. दाईं ओर स्वाइप करें या बाईं ओर स्वाइप करें उसके बाद संग्रहित करें पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

संग्रहीत संदेश ढूंढें

अहम जानकारी: Gmail में कुछ खोजने पर, खोज के नतीजों में संग्रहित किए गए मैसेज दिखते हैं. Gmail में खोजने के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू  उसके बादसभी मेल पर टैप करें.

संग्रहित किए गए मैसेज अपने इनबॉक्स में ले जाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू उसके बाद सभी मेल पर टैप करें.
  3. संग्रहित किए गए मैसेज की बाईं ओर, भेजने वाले की प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 उसके बाद इनबॉक्स में ले जाएं पर टैप करें.

मैसेज म्यूट करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कोई मैसेज खोलें.
    • अगर आप अपने इनबॉक्स में बने रहना चाहते हैं, तो मैसेज भेजने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 उसके बाद म्यूट करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: Gmail के खोज बॉक्स में सबसे ऊपर, “म्यूट किया गया” लेबल वाले सभी मैसेज देखने के लिए, म्यूट किया गया डालें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15339865267351582881
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false