Gmail मैसेज संग्रहित करना या उन्हें म्यूट करना

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

Gmail में मौजूद मैसेज मिटाए बिना, इनबॉक्स खाली करने के लिए, मैसेज को संग्रहित या म्यूट किया जा सकता है.

संग्रहित और म्यूट करने की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें

"सभी मेल" सेक्शन में वे मैसेज दिखते हैं जिन्हें आपने संग्रहित या म्यूट किया है.

  • संग्रहित करें:
    • जब कोई व्यक्ति मैसेज का जवाब देता है, तो वह आपके इनबॉक्स में वापस आ जाता है.
  • म्यूट करें:
    • मैसेज को म्यूट किया गया के तौर पर लेबल किया गया है.
    • थ्रेड में नए मैसेज आपके इनबॉक्स में नहीं आते.
    • आपको अपने इनबॉक्स में मैसेज अब भी तब मिलेगा, जब:
      • यह मैसेज आपको भेजा जाता है, किसी और को नहीं.
      • मैसेज उस Google ग्रुप को भेजा जाता है जिसके आप सदस्य हैं.
      • कोई व्यक्ति आपको मैसेज के “पाने वाला” या “कॉपी” फ़ील्ड में जोड़े.

कोई मैसेज संग्रहित करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. वह संदेश खोलें जिसे आप संग्रहित करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर, संग्रहित करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • एक से ज़्यादा मैसेज संग्रहित करने के लिए, हर मैसेज के बगल में मौजूद बॉक्स उसके बाद संग्रहित करें पर क्लिक करें.
  • कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके किसी मैसेज को संग्रहित करने के लिए, E दबाएं. कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में ज़्यादा जानें.

संग्रहीत संदेश ढूंढें

अहम जानकारी: Gmail में कुछ खोजने पर, खोज के नतीजों में संग्रहित किए गए मैसेज दिखते हैं. Gmail में खोजने के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. बाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. सभी मेल पर क्लिक करें.

संग्रहित किए गए मैसेज अपने इनबॉक्स में ले जाना

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. संग्रहित किया गया मैसेज ढूंढें.
  3. मैसेज के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  4. सबसे ऊपर, इनबॉक्स में ले जाएं पर क्लिक करें.

मैसेज को म्यूट या अनम्यूट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. कोई मैसेज खोलें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद म्यूट करें या अनम्यूट करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • Gmail के खोज बॉक्स में सबसे ऊपर, “म्यूट किया गया” लेबल वाले सभी मैसेज देखने के लिए, म्यूट किया गया डालें.
  • कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके किसी मैसेज को म्यूट करने के लिए, M दबाएं. कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9214639577757679340
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false