अपनी Gmail सेटिंग बदलना

ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • ईमेल हस्ताक्षर जोड़ सकते हैं
  • किन ईमेल की सूचनाएं मिलें, यह चुना जा सकता है
  • अन्य सेटिंग बदली जा सकती हैं
क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

सेटिंग पेज पर जाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.

ऐसी सेटिंग जिन्हें बदला जा सकता है

ध्यान दें: Gmail की कुछ सेटिंग सिर्फ़ कंप्यूटर पर बदली जा सकती हैं.

ईमेल भेजने वाले की प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखाना

यह सेटिंग चालू होने पर, मैसेज चुनने के लिए भेजने वाले की प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करना होगा. सेटिंग बंद होने पर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो की जगह आपको चेकबॉक्स दिखेंगे.

  1. पक्का करें कि आपने Gmail ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. मेन्यू मेन्यू उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  4. ईमेल भेजने वाले की प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखाएं चालू करें.
स्वाइप करने पर होने वाली कार्रवाइयां
यह चुना जा सकता है कि किसी मैसेज को बाएं या दाएं स्वाइप करने पर कौनसी कार्रवाई होः
  • संग्रहित करें
  • ट्रैश में ले जाएं
  • पढ़ा गया/नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें
  • स्नूज़ (फ़िलहाल हटा दें)
  • यहां ले जाएं...
  • कुछ नहीं

स्वाइप करने पर होने वाली कार्रवाइयों को बदलना

ध्यान दें: अगर आपने अपनी सामान्य सेटिंग में "मैसेज हटाते समय, मुझे यह करना पसंद है..." को नहीं बदला है, तो बाएं या दाएं स्वाइप करने से मैसेज डिफ़ॉल्ट रूप से संग्रहित हो जाता है.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "इनबॉक्स" में जाकर, इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद मेल के लिए स्वाइप करने की कार्रवाइयां पर टैप करें.
  4. दाईं ओर स्वाइप करें या बाईं ओर स्वाइप करें पर टैप करें.
  5. स्वाइप करने पर होने वाली जिस कार्रवाई को सेट करना है उसे चुनें.

स्क्रीन रीडर के साथ पसंद के मुताबिक स्वाइप का इस्तेमाल करना

आपने स्वाइप की जो कार्रवाइयां पसंद की हैं, वे VoiceOver का इस्तेमाल करते समय भी लागू होंगी. किसी कार्रवाई को चुनने के लिए, मैसेज पर जाकर, नीचे की ओर स्वाइप करें.
ध्यान दें: आपको VoiceOver के रोटर को "Actions." पर सेट करना होगा. iPhone, iPad, और iPod touch में VoiceOver के रोटर के बारे में ज़्यादा जानें.
सूचनाएं

सूचना सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

स्मार्ट जवाब

सुझाए गए जवाबों के बारे में ज़्यादा जानें.

खोज इतिहास मिटाना

Gmail में खोजने के बारे में ज़्यादा जानें.

निजता सेटिंग

आपके iPhone या iPad में ऐसी निजता सेटिंग होती हैं, जो तय करती हैं कि Gmail आपके डिवाइस में मौजूद आपकी फ़ोटो और आपकी संपर्क सूची जैसी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करेगा.

अगर आप Gmail का उपयोग करते समय अपने डिवाइस की संपर्क सूची और फ़ोटो का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह करें:

  1. अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. निजता को टैप करें.
  3. संपर्क सूची या फ़ोटो पर टैप करें.
  4. Gmail चालू करें.

आप अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन पर वापस जाकर, जब चाहें इन सेटिंग को निरस्त कर सकते हैं या बदल सकते हैं.

"Gmail इसे ऐक्सेस करना चाहता है…"

जब आप पहली बार अपने डिवाइस से किसी मैसेज में संपर्क या फ़ोटो जोड़ेंगे, तब आपको यह संकेत दिखेगा.

ठीक है पर टैप करके, आप Gmail को:

  • मैसेज लिखते समय, अपने डिवाइस के संपर्कों को अपने-आप पूरा करने की अनुमति देंगे
  • सिर्फ़ मैसेज में फ़ोटो जोड़ते समय, अपनी फ़ोटो लाइब्रेरी ऐक्सेस करने की अनुमति देते हैं
सबसे नीचे वाला नेविगेशन बार छिपाना

जब यह सेटिंग चालू होती है, तो स्क्रोल करने पर सबसे नीचे वाला नेविगेशन बार छिप जाता है. जब यह सेटिंग बंद होती है, तो स्क्रोल करने पर सबसे नीचे वाला नेविगेशन बार स्क्रीन पर दिखने लगता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2928681467388782963
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false