सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

अपनी Gmail सेटिंग बदलना

ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • ईमेल हस्ताक्षर जोड़ सकते हैं
  • किन ईमेल की सूचनाएं मिलें, यह चुना जा सकता है
  • अन्य सेटिंग बदली जा सकती हैं
क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

सेटिंग ढूंढना और उनमें बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग पेज चुनें, जैसे कि सामान्य, लेबल या इनबॉक्स.
  4. अपने बदलाव करें.
  5. हर पेज पर बदलाव करने के बाद, सबसे नीचे जाकर,बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10436270456511243831
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false