ऐसे ब्राउज़र जिनमें Gmail करता है

आप Gmail का इस्तेमाल Chrome, Firefox, और Safari जैसे लोकप्रिय ब्राउज़र के साथ कर सकते हैं.

ऐसे ब्राउज़र जिनमें Gmail करता है

Gmail, इन ब्राउज़र के सबसे नए या उससे ठीक पहले के वर्शन में सबसे सही तरीके से काम करता है:

ध्यान दें: आप जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें कुकी सेव करने की सुविधा और JavaScript चालू होना चाहिए. 

अपने ब्राउज़र में Gmail खोलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, gmail.com पर जाएं.
  2. अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालें.

ब्राउज़र की गड़बड़ियों को ठीक करना

ब्राउज़र काम नहीं करता है

अगर आप किसी ऐसे ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें Gmail काम करता है, लेकिन आपको "इस ब्राउज़र में काम नहीं करता" गड़बड़ी दिखती है, तो हो सकता है कि किसी एक्सटेंशन की वजह से समस्या हो रही हो. अपने ब्राउज़र का एक्सटेंशन बंद करके देखें.

JavaScript से जुड़ी गड़बड़ी

"Gmail में लॉग इन करने के लिए, आपके ब्राउज़र को JavaScript को कुकी सेट करने की अनुमति देनी होगी"

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, तो अपने ब्राउज़र की सुरक्षा सेटिंग खोलें और https://mail.google.com को अपनी भरोसेमंद साइटों की सूची में जोड़ें.

"ओह! Gmail काम नहीं करेगा, क्योंकि आपके वेब ब्राउज़र में JavaScript बंद है"

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, तो JavaScript चालू करें. इसके बाद, पेज को रीफ़्रेश करें. आपकी JavaScript सेटिंग को बदलने के निर्देश, ब्राउज़र के हिसाब से अलग–अलग होते हैं. इसलिए, सहायता से जुड़ा सही पेज खोजने के लिए, JavaScript और अपने ब्राउज़र के नाम का इस्तेमाल करें.

कुकी से जुड़ी गड़बड़ी

अगर आपको "आपके ब्राउज़र में कुकी सेव करने की सुविधा बंद है. कृपया इसे चालू करें" मैसेज दिखता है, तो निर्देश पाने के लिए, अपने ब्राउज़र के नाम और कुकी का इस्तेमाल करें. अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो Chrome पर कुकी चालू करने के बारे में जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2024363982084416197
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false