आप Gmail का इस्तेमाल Chrome, Firefox, और Safari जैसे लोकप्रिय ब्राउज़र के साथ कर सकते हैं.
Gmail को चला सकने वाले ब्राउज़र
अधिकांश ब्राउज़र को Gmail के साथ काम करना चाहिए. अगर आपको Gmail को ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है, तो Google Chrome डाउनलोड करके देखें.
अपने ब्राउज़र से Gmail पर जाएं
- अपने iPhone या iPad ब्राउज़र पर, gmail.com पर जाएं.
- Gmail में प्रवेश करें.
सलाह: अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Gmail का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो https://mail.google.com/a/your_domain पर जाएं और "your_domain" की जगह अपने असल डोमेन नेम का इस्तेमाल करें.