ऐसे ब्राउज़र जिनमें Gmail करता है

आप Gmail का इस्तेमाल Chrome, Firefox, और Safari जैसे लोकप्रिय ब्राउज़र के साथ कर सकते हैं.

Gmail को चला सकने वाले ब्राउज़र

ध्यान दें: आप जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें कुकी सेव करने की सुविधा और JavaScript चालू होना चाहिए.

Gmail, इन ब्राउज़र के सबसे नए या उससे ठीक पहले के वर्शन में सबसे सही तरीके से काम करता है:

अपने ब्राउज़र से Gmail पर जाएं

  1. अपने कंप्यूटर पर, gmail.com पर जाएं.
  2. Gmail में प्रवेश करें.

ब्राउज़र की गड़बड़ियों को ठीक करना

ब्राउज़र काम नहीं करता है

"यह ब्राउज़र साथ काम नहीं करता."

अगर Gmail के साथ काम करने वाले ब्राउज़र का इस्तेमाल करते समय आपको गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, तो हो सकता है कि किसी एक्सटेंशन की वजह से यह समस्या हो रही हो. अपने ब्राउज़र का एक्सटेंशन बंद करके देखें.

अगर आप Chrome इस्तेमाल करते हैं, तो एक्सटेंशन मैनेज करने का तरीका जानें.

JavaScript से जुड़ी गड़बड़ी

"Gmail में लॉग इन करने के लिए, आपके ब्राउज़र की सेटिंग 'JavaScript को कुकी सेट करने की अनुमति दें' पर सेट होनी चाहिए."

अगर आपको यह मैसेज मिलता है, तो अपने ब्राउज़र की सुरक्षा सेटिंग खोलें और https://mail.google.com को अपनी भरोसेमंद साइटों की सूची में जोड़ें.

"ओह! Gmail काम नहीं करेगा, क्योंकि आपके वेब ब्राउज़र में JavaScript बंद है."

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, तो JavaScript चालू करें. इसके बाद, पेज को रीफ़्रेश करें. आपकी JavaScript सेटिंग को बदलने के निर्देश, ब्राउज़र के हिसाब से अलग–अलग होते हैं. इसलिए, सहायता से जुड़ा सही पेज खोजने के लिए, JavaScript और अपने ब्राउज़र के नाम का इस्तेमाल करें.

अगर आप Chrome इस्तेमाल करते हैं, तो साइट की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

कुकी से जुड़ी गड़बड़ी

"आपके ब्राउज़र में कुकी सेव करने की सुविधा बंद है. कृपया इसे चालू करें."

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, तो निर्देश पाने के लिए, अपने ब्राउज़र के नाम और कुकी का इस्तेमाल करें. अगर आप Chrome इस्तेमाल करते हैं, तो कुकी सेव करने की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12453733459304502080
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false