Gmail ऐप्लिकेशन में एक और ईमेल खाता जोड़ना

ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के बजाय, Gmail ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके Yahoo, Outlook, और अन्य ईमेल पतों से मिले ईमेल पढ़े और भेजे जा सकते हैं.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

गैर-Google ईमेल खाते का इस्तेमाल करके, कई ऐसी Gmail सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है जो Google खातों में मिलती हैं:

ईमेल खाता जोड़ना या हटाना

Android डिवाइस पर, Gmail ऐप्लिकेशन में Gmail और गैर-Gmail, दोनों तरह के खाते जोड़ सकते हैं.

कोई खाता जोड़ना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  3. कोई दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें.
  4. वह खाता प्रकार चुनें, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
    • अगर आप कामकाज की जगह या स्कूल के ईमेल देखने के लिए Outlook for Windows का इस्तेमाल करते हैं, तो Outlook, Hotmail, और Live चुनें.
    • अगर आपको अपनी ईमेल सेवा दिखाई न दे, तो 'दूसरी सेवा' चुनें.
  5. अपना खाता जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए तरीके अपनाएं.
कोई खाता हटाना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. इस डिवाइस पर खाते मैनेज करें पर टैप करें.
  4. वह ईमेल खाता टैप करें, जिसे आप हटाना चाहते हैं.
  5. खाता हटाएं पर टैप करें.

अपने ईमेल खातों के सभी मैसेज ढूंढना या किसी दूसरे खाते पर जाना

किसी दूसरे ईमेल खाते पर जाना

अहम जानकारी: Gmail ऐप्लिकेशन में, हर खाते के मैसेज अलग-अलग रहते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. उस खाते पर टैप करें जिसका इस्तेमाल करना है.
सभी ईमेल खातों के मैसेज ढूंढना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यूइसके बाद सभी इनबॉक्स पर टैप करें.

Gmail ऐप्लिकेशन में खाता जोड़ने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड स्वीकार न होने पर

अहम जानकारी: अगर आपको Gmail में iCloud Mail खाता जोड़ना है, तो iCloud Mail की सेटिंग इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

ईमेल की सेवा देने वाली दूसरी कंपनी से संपर्क करें, ताकि आपको इनके बारे में जानकारी मिले:

  • सही सर्वर, पोर्ट, और सुरक्षा सेटिंग.
  • साइन इन करने के लिए, ऐप्लिकेशन के लिए खास तौर पर सेट किए गए पासवर्ड की ज़रूरत है या नहीं.

आपको यह मैसेज मिला है: "ईमेल की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है"

अगर ईमेल की सेवा देने वाली दूसरी कंपनी आपके मैसेज के लिए, सबसे ऊंचे स्तर की सुरक्षा की सुविधा नहीं देती है, तो हम आपको यह चेतावनी दिखाएंगे.

अगर समस्या गंभीर नहीं है, तो किसी असुरक्षित कनेक्शन का इस्तेमाल करके अपना खाता जोड़ा जा सकता है:

  1. "सुरक्षा टाइप" ड्रॉपडाउन मेन्यू पर टैप करें.
  2. कोई नहीं चुनें.

अहम जानकारी: यह विकल्प चुनने पर, आपके ईमेल खाते के लिए, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) की सुविधा काम नहीं करती. इसका मतलब यह है कि आपने जो खाता जोड़ा है उसका उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड या मैसेज से जुड़ी जानकारी कोई भी देख सकता है.

सर्टिफ़िकेट से जुड़ी कोई गड़बड़ी हुई

अगर आपको किसी सर्टिफ़िकेट से जुड़ी कोई गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो हो सकता है कि आपको ईमेल सेवा देने वाली दूसरी कंपनी में सुरक्षित कनेक्शन की सुविधा मौजूद न हो. सर्टिफ़िकेट से जुड़ी गड़बड़ी के मैसेज के उदाहरण:

  • "सर्टिफ़िकेट भरोसेमंद नहीं है"
  • "सर्टिफ़िकेट की समयसीमा खत्म हो गई है या अभी मान्य नहीं है"
  • "सर्टिफ़िकेट बदला गया है"
  • "सर्टिफ़िकेट का विषय और होस्टनेम मेल नहीं खाते"
  • "सर्टिफ़िकेट नहीं मिला"

इस गड़बड़ी को ठीक करने में मदद के लिए, आपको ईमेल सेवा देने वाली दूसरी कंपनी से इसकी शिकायत करें:

  1. गड़बड़ी के मैसेज में, ज़्यादा जानकारी पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद शेयर करें पर टैप करें.
    • ऐसा हो सकता है कि आपको, ईमेल सेवा देने वाली दूसरी कंपनी की संपर्क जानकारी खोजनी पड़े.

कोई गड़बड़ी हुई या Gmail, सर्वर से कनेक्ट नहीं कर सका

अपने Gmail ऐप्लिकेशन में Exchange और पीओपी जैसे गैर-आईएमएपी खाते नहीं जोड़े जा सकते. अगर अलग तरह के खाते जोड़े जा रहे हैं, तो पक्का करें कि आईएमएपी चालू हो. इसके लिए, ईमेल की सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10768991928527876792
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false