Gmail में ईमेल तारांकित करें

जब आप Gmail में ईमेल तारांकित करते हैं, तो आप उन्हें महत्वपूर्ण के रूप में चिह्नित करते हैं. यह उन्हें बाद में देखने की याद दिलाने में आपकी सहायता करता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

किसी ईमेल को तारांकित करें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. अपने इनबॉक्स से, मैसेज के बाईं ओर जाएं. इसके बाद, स्टार पर क्लिक करें. अगर मैसेज खुला हो, तो ज़्यादा उसके बाद स्टार जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपके पास स्टार के एक से ज़्यादा आइकॉन हैं, तो उस पर तब तक क्लिक करें, जब तक आपको अपनी पसंद का स्टार आइकॉन न मिल जाए.

ज़्यादा स्टार के विकल्प जोड़ना

आप अलग-अलग रंगों के स्टार या दूसरे आइकॉन जोड़ सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करते हुए, "स्टार" सेक्शन पर जाएं.
  4. तारों को "उपयोग में नहीं" "उपयोग में है" के बीच खींचें और छोड़ें.
  5. ज़रूरी नहीं: कोई प्रीसेट चुनने के लिए, इन पर क्लिक करें:
    • 1 तारा
    • 4 तारे
    • सभी स्टार
  6. पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

अपने तारांकित ईमेल खोजें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. पेज के बाईं ओर, स्टार के निशान वाला पर क्लिक करें. ऐसा हो सकता है कि पहले आपको ज़्यादा पर क्लिक करना पड़े.

सलाह: Gmail में सर्च ऑपरेटर इस्तेमाल करके भी स्टार के निशान वाले मैसेज ढूंढे जा सकते हैं.

  • स्टार के निशान वाले सभी मैसेज देखने के लिए, is:starred डालें.
  • किसी खास स्टार वाले मैसेज देखने के लिए, स्टार के नाम के बाद has: लिखें. ये नाम, आपके इस्तेमाल किए जा रहे स्टार के मौजूदा विकल्पों के आधार पर तय किए गए हैं:
    • has:yellow-star
    • has:orange-star
    • has:red-star
    • has:purple-star
    • has:blue-star
    • has:green-star
    • has:red-bang
    • has:orange-guillemet
    • has:yellow-bang
    • has:green-check
    • has:blue-info
    • has:purple-question
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1850517764226550867
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false