Gmail खाता बनाना

Gmail पर साइन अप करने के लिए पहले अपना Google खाता बनाएं. अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके Gmail के साथ-साथ YouTube, Google Play, और Google Drive जैसे दूसरे Google प्रॉडक्ट में भी साइन इन किया जा सकता है.

Gmail खाते के लिए साइन अप करने का तरीका 

  1. Google खाते के साइन इन पेज पर जाएं.
  2. खाता बनाएं पर क्लिक करें.
  3. अपना खाता सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
  4. उस खाते का इस्तेमाल करें जो आपने Gmail में साइन इन करने के लिए बनाया था.

खाता बनाएं

मुझे जो उपयोगकर्ता नाम चाहिए वह किसी और ने ले लिया है

आपको वह Gmail पता कुछ वजहों से नहीं मिल सकता. जैसे- अगर आपने जिस उपयोगकर्ता नाम का अनुरोध किया है वह:

  • पहले से ही इस्तेमाल में है.
  • किसी मौजूदा उपयोगकर्ता नाम से बहुत मिलता-जुलता है. उदाहरण के लिए, अगर example@gmail.com पहले से मौजूद है, तो examp1e@gmail.com का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • किसी ऐसे उपयोगकर्ता नाम के जैसा हो जिसे पहले किसी ने इस्तेमाल करके मिटा दिया हो.
  • स्पैम या बुरा बर्ताव रोकने के लिए Google की ओर से रिज़र्व है.

कोई मेरी पहचान का इस्तेमाल कर रहा है

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपकी पहचान की चोरी करने के लिए कोई Gmail खाता बनाया है, तो आपके पास यह विकल्प हैं:

माफ़ करें, Gmail तीसरे पक्षों से संबंधित पहचान की चोरी के मामलों में मध्यस्थता नहीं कर सकता. Gmail के इस्तेमाल की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने कारोबार के लिए Gmail का इस्तेमाल करना

अगर अपने कारोबार के लिए Gmail का इस्तेमाल करना है, तो निजी Google खाते के बजाय Google Workspace खाता बेहतर रहेगा. Google Workspace के फ़ायदों में ये शामिल हैं:

  • अपनी कंपनी के डोमेन नेम के साथ प्रोफ़ेशनल Gmail खाता बनाने की सुविधा. उदाहरण के लिएः sita@example.com. इस खाते में विज्ञापन नहीं दिखाए जाते.
  • कर्मचारी खातों के मालिक आप ही रहते हैं. इससे आप हमेशा अपनी कंपनी के खातों, ईमेल और फ़ाइलों को नियंत्रित कर सकते हैं.
  • एक असली व्यक्ति से 24/7 फ़ोन, ईमेल और चैट सहायता.
  • ज़्यादा Gmail और Google डिस्क संग्रहण.
  • आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, मोबाइल डिवाइस प्रबंधन टूल, जैसे कि खोए हुए डिवाइस के डेटा को किसी और डिवाइस से मिटाने की सुविधा.
  • बेहतर सुरक्षा और एडमिन कंट्रोल.

Google Workspace को बिना किसी शुल्क के आज़माने के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
73675779519966112
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false