खाते पर पिछली गतिविधि

आपके पास अपने Gmail खाते का साइन इन इतिहास देखने और यह जानने का विकल्प होता है कि किस तारीख को और किस समय खाते का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा, आपको उन आईपी पतों की जानकारी भी मिल सकती है जिनसे आपके खाता को ऐक्सेस किया गया था.

खाता गतिविधि देखना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, जानकारी पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपको अपने पूरे Google खाते के लिए सुरक्षा से जुड़े अपडेट देखने हैं, तो सुरक्षा से जुड़ी हाल की गतिविधियां पेज पर जाएं.

"इस खाते पर हुई गतिविधि" पेज पर दिखने वाली जानकारी

"इस खाते पर हुई गतिविधि" पेज पर, आपका साइन इन इतिहास दिखता है. साथ ही, इसमें नीचे दी गई जानकारी भी शामिल होती है.

खाते से जुड़ी समस्याओं को हल करना

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

1082108770257767331
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false