आप अपने खाते को सुरक्षित करने के लिए, पासवर्ड बदल सकते हैं या पासवर्ड भूल जाने पर, उसे रीसेट कर सकते हैं. अपने Google खाते के पासवर्ड का इस्तेमाल, Google के कई प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने के लिए किया जाता है, जैसे कि Gmail और YouTube.
मैं अपने Google खाते का पासवर्ड कैसे बदलूं?
- अपना Google खाता खोलें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, सुरक्षा पर क्लिक करें.
- "अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका" सेक्शन में, पासवर्ड पर क्लिक करें. हो सकता है कि आपको फिर से साइन इन करना पड़े.
- अपना नया पासवर्ड डालें. इसके बाद, पासवर्ड बदलें चुनें.
मैं अपने Google खाते का पासवर्ड कैसे रीसेट करूं?
- अपने खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए यह तरीका अपनाएं. यह खाता आपका है, इस बात की पुष्टि करने के लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. अगर आपको ईमेल नहीं मिलता है, तो:
- अपना 'स्पैम' या 'बल्क मेल' फ़ोल्डर देखें.
- अपनी ऐड्रेस बुक में
noreply@google.com
जोड़ें. - आपके पास खाता वापस पाने के लिए फिर से ईमेल पाने की सुविधा होती है. इसके लिए, खाते का ऐक्सेस वापस पाने का तरीका अपनाएं .
- वे सभी ईमेल पते देखें जिनका इस्तेमाल आपने शायद अपने खाते के लिए साइन अप करने या उसमें साइन इन करने के लिए किया था.
2. ऐसा पासवर्ड चुनें जिसका आपने इस खाते के साथ पहले इस्तेमाल नहीं किया है. मज़बूत पासवर्ड बनाने का तरीका जानें.
मेरे Google खाते का पासवर्ड बदलने के बाद क्या होता है?
पासवर्ड बदलने या उसे रीसेट करने पर, आपको इन डिवाइसों को छोड़कर बाकी सभी डिवाइसों से साइन आउट कर दिया जाएगा:
- साइन इन करते समय, जिन डिवाइसों का इस्तेमाल करने के दौरान पहचान की पुष्टि की जाती है.
- जिन डिवाइसों में तीसरे पक्ष के ऐसे ऐप्लिकेशन हों जिन्हें आपने अपने खाते का ऐक्सेस दिया है.
- आपकी सहायता करने वाले ऐसे होम डिवाइस जिन्हें आपने अपने खाते का ऐक्सेस दिया है.
अगर मैं अपना पासवर्ड भूल जाऊं, तो क्या होगा?
अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है या आपको अपने खाते में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो ज़्यादा मदद पाएं.